सशस्त्र सीमा बल के 60वीं स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन 

सशस्त्र सीमा बल के 60वीं स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन 

जे टी न्यूज़, जयनगर (संटू नायक): एसएसबी 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के प्रांगण में चन्द्र शेखर द्वितीय कमान अधिकारी, कार्यवाहक कमांडेंट, 48वीं वाहिनी के निर्देशानुसार वाहिनी मुख्यालय में सशस्त्र सीमा बल के 60वीं स्थापना दिवस के उपलक्ष में 48वीं वाहिनी एवं महिला विकास मंच,रोटी बैंक जयनगर के द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यवाहक कमांडेंट चन्द्र शेखर के पर्यवेक्षण में सशस्त्र सीमा बल के 60वीं वर्ष स्थापना दिवस के तहत डाक्टर कमल कौशल एवं डाक्टर भावेश झा, सरदार चिकित्सालय मधुबनी के सहयोग से बल कर्मियां-29, पुलिस निरीक्षक -01बिहार पुलिस भारतीय रेल कर्मचारी-02, नेपाली रेल कर्मचारी – 01 महिला, तथा गांव के लोग – 27 ने रक्तदान शिविर में भाग लिया है।

 

इस कार्यक्रम में संतोष कुमार निमोरिया उप-कमांडेंट 48वीं वाहिनी ने बताया कि ऐसा दान है जिसका कोई मूल्य नहीं होता है आपका रक्त दूसरे के शरीर में नई जिंदगी बनकर दौड़ता है। मानवता का सबसे बड़ा दान रक्तदान है। आप अपने शरीर से खून देकर दूसरे की जिंदगी बचाते है क्योंकि खून को बनाया नही जा सकता है। आपका खून दूसरे को जिंदगी देने के साथ ही उनके शरीर में दौड़ता है। उन्होंने रक्तदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हर 3 महीने पर एक स्वस्थ आदमी अपना रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने वाले दाता को शारीरिक रूप से कई फायदे है। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र में रक्त दान शिविर की तारीफ करते हुए कहा कि इस छोटे से शहर में निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन अभी के समय में अमृत की तरह है। इस कार्यक्रम के तहत रक्तदान करें आपका दान जरूरतमंद के शरीर में रक्त बनके दौड़ेगा। तथा संतोष कुमार निमोरिया द्वारा रक्तदान का महत्व समझाते हुए स्वयं द्वारा भी रक्तदान किया गया है ।

इस मौके पर चन्द्र शेखर द्वितीय कमान अधिकारी, कार्यवाहक कमांडेंट, संतोष कुमार निमोरिया उप-कमांडेंट, रोटी बैंक जयनगर एवं महिला विकास मंच जयनगर,तथा गणमान्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button