अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाईजैकिंग मोक अभ्यास

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाईजैकिंग मोक अभ्यास

जे टी न्यूज़, गया : गया के अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा और हाईजैकिंग जैसी समस्या से किस प्रकार निपटा जाए।

 

उसको लेकर गया हवाई अड्डा समिति मिटिंग के साथ-साथ ऐंटी हाईजैकिंग मॉक अभ्यास जिलाधिकारी, गया की अध्यक्षता में,मॉक अभ्यास किया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी, गया की ओर से अपर समाहर्ता, अवधेश कुमार आनंद, विमानपत्तन निदेशक, बंगजीत साहा, कासो,

बी.के.सिंह, एन.एस.जी., मेजर हरेन्द्र के साथ-साथ सिविल सर्जन, गया एवं मगध मेडिकल से चिकित्सकों की टीम, ए.पी.एच.ओ. की टीम, मगध विश्वविद्यालय से प्रोफेसर की टीम एवं मगध मेडिकल थाना की टीम ने उपस्थित होकर उक्त अभ्यास में भाग लिया हुए हैं।

गया हवाई अड्डा पर एटीसी द्वारा विमान हाईजैक की सूचना मिलने के उपरांत त्वरित गति से सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुये अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया है।

 

ऐसे अभ्यास का मुख्य उददेश्य वास्तविक स्थिति उत्पन्न होने पर कैसे इसी स्थिति से सुगमतापूर्वक निपटा जा सके। उक्त अभ्यास के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने कुछेक कमियों को दूर करने हेतु आवश्यक सुझाव दिये जिससे की ऐसी परिस्थिति के दौरान और भी बेहतर तरीके से उक्त स्थिति से निपटारा किया जा सके।

Related Articles

Back to top button