केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अभियान चलाएगी किसान सभा: विनोद कुमार

केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अभियान चलाएगी किसान सभा: विनोद कुमार

जे टी न्यूज, मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला किस काउंसिल की बैठक जिला अध्यक्ष राजमंगल प्रसाद की अध्यक्षता में मोतिहारी चांदमारी स्थित जिला कार्यालय में हुई। बैठक को राज्य महासचिव साथी बिनोद कुमार ने संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को चिन्हित करते हुए अपने सदस्यों को 10से15जनवरी तक गांवों में अभियान चला कर पोल खोलने का आह्वान किया। एतिहासिक किसान आन्दोलन के स्थगन के समय किसान संगठनों के साथ एमएसपी,को कानुनी दर्जा देने, आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को वापस लेने, सभी तरह के कर्ज माफ करने, बिजली कानून वापस लेने, कृषि कार्य हेतु मुफ्त बिजली देने,भुमिविहीनो को 5डि0वास का भुमि देने इत्यादि सवालों पर निरन्तर संघर्ष का आह्वान किया।

बैठक में जिला मंत्री साथी बंकिम चन्द्र दत्त, प्रभारी मंत्री साथी ध्रुव त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष साथी हरेन्द्र सिंह, साथी अशोक पाठक,साथी अरूण सिंह, साथी रामाश्रय राम, साथी उगम राम, साथी शम्भू यादव चिरैया ने अपना महत्वपूर्ण विचार रखा। 26जनवरी को जिला मुख्यालय में ट्रैक्टर जुलूस निकाल कर किसानों को लंबित मांगों को पुरा करने हेतु जिला पदाधिकारी को ज्ञापन देने के अतिरिक्त कई महत्वपूर्ण सांगठनिक निर्णय लिया गया

Related Articles

Back to top button