विद्यालय के चापाकल में रासायनिक पदार्थ डालने की आशंका,विभाग और थाना को दिया आवेदन

जेटी न्यूज़

कोटवा (पूर्वी चंपारण ) :थानाक्षेत्र के जसौली पट्टी स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला विद्यालय के चापाकल में मंगलवार संदिगध रासायनिक पदार्थ होने की सूचना से हड़कंप मच गया। वर्ग संचालन के बाद चापाकल से पानी पीने गई शिक्षिका सिदेश्वरी साहू को पानी मे अजीब गंध आया और पानी के ऊपर तेल की तरह पदार्थ दिखने लगा।सूचना पर चापाकल के पास प्रधानाध्यापक सहित सभी लोग पहुंच स्थिति को देखने के बाद असामाजिक तत्वों की करतूत बताया। बाद में प्रधानाध्यापक रवि रंजन ने बीईओ और थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। अपने आवेदन में प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया कि पहले भी चापाकल गायब हो चुका है।

जिसकी शिकायत विभाग को की जा चुकी है।थानाध्यक्ष श्रीराम राम ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है इसकी जांच पीएचडी करेगी। मेरे विभाग का मामला नहीं है।

Related Articles

Back to top button