बिस्फी पंचायत में किसान चौपाल आयोजित

बिस्फी पंचायत में किसान चौपाल आयोजित

जेटी न्यूज बिस्फी।

प्रखंड मुख्यालय स्थित केशवा टोल मे रबी फसल की बुआई हेतु किसान चौपाल का आयोजन बीएओ विश्वनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में की गई । किसान चौपाल को संबोधित करते हुए बीएओ विश्वनाथ प्रसाद ने उपस्थित किसानों को जिरोटिलेज से गेंहू ,मसूर एवं चना की खेती करने का विस्तृत रूप से गून सिखाए ।उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक विधि अपनाकर जिरोटिलेज से खेती करने पर अच्छी पैदावार होगी और आप सभी किसान खुशहाल होंगे ।वंही कृषि समन्यवक मो. जुबैर ने उपस्थित किसानों को उन्नत रूप से रबी फसल बुआई के बारे में बिस्तार से बताते हुए कहा कि हाल के दिनों में हुई भारी बारिश के कारण किसानों को रबी फसल की बुआई में सामान्यतौर पर थोड़ी बिलंब हो सकती है लेकिन उचास किस्म के खेत में रबी फसल की बुआई अभी किया जासकता है ।अभी किए गए बुआई आगत होगी और पैदावार भी अच्छी होगी ।आयोजित किसान चौपाल में कृषि समन्यवक अविनाश कुमार,रामबाबू साह ,किसान सलाहकार बिंदेश्वर कुमार के अलावे किसान रबिन्द्र नाथ शर्मा,लक्ष्मी राम ,राम एकबाल यादव सहित कई किसान उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button