प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर:

समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन एवं सम्मान पत्र का वाचन रशादा फर्रुख और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका कुमारी रेणु ने किया।

 

इस अवसर पर भारत स्काउट एंड गाइड के कलर पार्टी के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। वहीं छात्रा अंजनी, सोफिया, तनिक्षा, पूजा, शिक्षिका किरण व रेणु कुमारी के द्वारा सुमधुर गीतों का गायन किया गया।

प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने सेवानिवृत होने वाले शिक्षक सहिंद्र राम को अंग वस्त्र माला,चादर, पाग रामायण,डायरी, कलम आदि देकर सम्मानित किया।

 

इसके साथ ही विद्यालय से स्थानांतरित शिक्षक चंद्रमणि कुमार एवं शिक्षिका सपना कुमारी को भी अंग वस्त्रम, डायरी, कलम, किताब देकर सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम में रूपनारायणपुर बेला पंचायत के मुखिया निरंजन कुमार साह,उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मलिकौर के प्रधानाध्यापक बैजू राय,उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक हाजी के प्रधानाध्यापक उपेंद्र चौधरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटी पुनास के प्रधानाध्यापक संजय कुमार,

 

प्राथमिक विद्यालय चिकनी पोखर के प्रधानाध्यापक रणधीर कुमार, सेवानिवृत शिक्षक शिवनाथ चौधरी, नवनियुक्त शिक्षक रंजन कुमार, समाजसेवी रामकुमार सिंह एवं ललन कुमार राय ने श्री राम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक कर्मठ अनुशासन प्रिय एवं योग्य शिक्षक कहा।

मौके पर शिक्षक राजकिशोर सिंह,मोहम्मद सगीर,विमल कुमार साह,संजीव कुमार झा,कैलाश राम,इंदिरा कुमारी,कंचन कुमारी,विभा कुमारी, विमला कुमारी, मधुलिका,सत्यम कुमार,अंकिता,

 

हरि ओम प्रकाश,अनंत कुमार यादव, शिव शंकर प्रसाद,शत्रुघन कुमार, अनुपम कुमार,मोहम्मद सद्दाम,शिक्षा सेवक कैलाश सदा आदि ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button