जयनगर थाना परिसर में 2335 लीटर देशी विदेशी शराबों का किया गया विनष्टीकरण
जयनगर थाना परिसर में 2335 लीटर देशी विदेशी शराबों का किया गया विनष्टीकरण
जे टी न्यूज़, जयनगर (संटू नायक) :
जयनगर थाना में पूर्व के 12 शराब मामलों की गई करवाई में जप्त देशी विदेशी शराबों का विनष्टीकरण थाना परिसर में किया गया। थाना प्रभारी अनूप कुमार,
एएसआई मनोज कुमार,एएसआई संतोष कुमार ने बताया कि पूर्व के विभिन्न शराब मामलों की गई करवाई में जप्त किये गये शराबों का विनष्टीकरण थाना परिसर में किया गया।
किये गये शराब विनष्टीकरण में 2330 लीटर देशी और 5 लीटर विदेशी कुल 2335 लीटर शराब शामिल हैं।
मौके पर सीआई अधिकारी सत्यनारायण साफी अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पैंथर मोबाइल के राहुल कुमार और पुलिस बल एवं चौकीदार उपस्थित थे।