*अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रब्यापी आह्वान पर पटना में प्रतिवाद मार्च निकाला गया तथा केंद्रीय बजट की प्रतियां जलाई गयी *प्रो सीता कुमारी/जे.टी. न्यूज़.

*अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रब्यापी आह्वान पर पटना में प्रतिवाद मार्च निकाला गया तथा केंद्रीय बजट की प्रतियां जलाई गयी *
प्रो सीता कुमारी/जे.टी. न्यूज़.

पटना, बिहार ::-वित्तमंत्री द्वारा संसद में पेश किया गया2020-21का बजट किसानों ,खेत मजदूरों ,बटाईदारों और ग्रामीण गरीबों के साथ विश्वासघात का दस्तावेज है ।


*बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव विनोद कुमार* ने कहा कि वित्तमंत्री ने दबंगई के साथ यह दावा किया है कि सरकार 2022 तक किसानों के आय दोगुनी करने के लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध है ।

लेकिन जो बजट उन्होंने पेश किया है ।वह हाल के वर्षों का सबसे अधिक किसान विरोधी बजट है ।

अपने बजटीय भाषण की आड़ में वित्तमंत्री ने एक राजनीतिक भाषण दिया है ।जिसमें बजटीय आवंटनों के बारे में कोई सूचना नहीं है ।बजट के दस्तावेज पर एक नजर एक नजर डालने पर यह पता चल जाता है कि कृषि और उससे सम्बंधित गतिविधियों के लिये आवंटन में भारी कटौती की गई है ।
*प्रभुराज नारायण राव संयुक्त सचिव बिहार राज्य किसान सभा* ने कहा अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने इस घोर किसान विरोधी बजट के लिये देश में चारों तरफ केन्द्र की एन डी ए सरकार की निन्दा की है तथा किसान विरोधी इस बजट के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन बुद्ध स्मारक पार्क से डाक बंगला चौराहा तक निकाला गया तथा बजट की प्रतियां जलायी गयी ।

इस बजट विरोधी मार्च में किसान सभा के पटना जिला सचिव सोनालाल प्रसाद ,बिहार राज्य दूध उत्पादक संघ के जिला सचिव शिव कुमार विद्यार्थी,कुशवाहा नन्दन, किसान महासभा के राज्य महासचिव* उमेश सिंह ,जिला सचिव कृपा नारायण सिंह ,भगवान सिंह ,किसान मजदूर नौजवान मोर्चा के अध्यक्ष कल्लू सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया ।

Related Articles

Back to top button