54 लीटर शराब के साथ महिला तस्कर समेत दो गिरफ्तार
54 लीटर शराब के साथ महिला तस्कर समेत दो गिरफ्तार

जे टी न्यूज़, जयनगर :
जयनगर पुलिस ने गस्ती के दौरान साइन मंदिर बांध के निक दो शराब तस्कर को किया गिरफ्तार तस्कर सिंगराही गांव निवासी पूरण दास उम्र 54 वर्ष पिता मैयो दास व राम कुमारी देवी उम्र 56 वर्ष पिता राम बहादुर मंडल सिंगरही निवासी को गिरफ्तार किया गया है

थाना प्रभारी अनूप कुमार,एएसआई रामजी सिंह, एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि 54 लीटर नेपाली शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तस्कर सिगराही गांव निवासी को गिरफ्तार करके न्यायालय विरासत में भेज दिया गया है।



