समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर को चुनाव कार्य से मुक्त रखने को लेकर चुनाव आयोग को लिखा पत्र: आरके राय, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अप्पन पार्टी 

समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर को चुनाव कार्य से मुक्त रखने को लेकर चुनाव आयोग को लिखा पत्र: आरके राय, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अप्पन पार्टी

 

कॉलेज को चुनाव कार्य मे लगाने

से कॉलेज के बने बिल्ड़िंग सहित पठन-पाठन पर पड़ता है बुरा असर: अप्पन पार्टी

जेटीन्यूज़

समस्तीपुर: जैसा कि सभी जानते लोकसभा चुनाव एकदम सर पर है,इसको ध्यान में रखते हुए कॉलेज की बिल्डिंग सहित पठन-पाठन को सुचारू रूप से चलता रहे अप्पन पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव आरके राय सामने आए हैं।

 

समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर को चुनाव कार्य से मुक्त रखने का अनुरोध अप्पन पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव आरके राय ने चुनाव आयोग से लेकर जिला प्रशासन तक को एक पत्र लिखा है । श्री राय ने अपने पत्र में अनुरोध करते हुए कहा है

कि समस्तीपुर जिले के तमाम कॉलेजों से चुनाव से संबंधित कार्य से मुक्त किया जाना चाहिए। साथ ही साथ समस्तीपुर कॉलेज के परीक्षा भवन में तत्काल मौजूद बीएमपी के जवानों को शीघ्र खाली करा देना चाहिए ताकि परीक्षा में छात्र और महाविद्यालय प्रशासन को दिक्कत नहीं हो सके। श्री राय ने यह भी कहा है कि 1985 से लेकर आज तक समस्तीपुर कॉलेज की की संपत्तियों की बात करें तो करोड़ो से भी अधिक का नुकसान हुआ है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है ।

इस पत्र के जरिये श्री राय ने नुकसान हुए संपत्ति की भरपाई भारत सरकार व चुनाव आयोग द्वारा महाविद्यालय को करें, साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि चुनाव कार्य के नाम पर छात्रों को पढ़ाई लिखाई से वंचित किया जाना भी एक संविधानिक अपराध है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री व बिहार चुनाव आयोग और समस्तीपुर जिला प्रशासन समेत वरीय और आला अधिकारियों को लिखे पत्र में करोड़ो की क्षतिपूर्ति करने की भी मांग की है । अपने पत्र के जरिये कॉलेज हित में ये मांग उठाई है। अब देखना यह है कि इसपर क्या कारवाई चुनाव आयोग,सहित केंद्र व बिहार सरकार करती है।

 

Related Articles

Back to top button