सैनिटरी नैपकिन पैड बैंक का गठन

 

 

जेटी न्यूज

मोतिहारी।पु0च0

पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी प्रखंड के पश्चमी ढेकहा पंचायत के वार्ड 5 में सेंटर फॉर कैटालिजिंग (सी3) के तत्वाधान में महिला जनप्रतिनिधी नीलम कुमारी एवं किशोरियों की बैठक संपन्न हुई इसमें कोविड-19 के पश्चात उत्पन्न विषम परिस्थितियों के दौरान महिलाएं एवं किशोरियों को मातृत्व एवं प्रजनन स्वास्थ्य एवं इस इनसे जुड़े अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।किशोरियों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को ध्यान में रखकर एक सैनिटरी नैपकिन पैड बैंक की स्थापना ग्राम लक्ष्मण टोला में किया गया, जहां वंचित समुदाय के में किशोरियों का एक समूह गठित कर सर्वप्रथम उन्हें सेनेटरी नैपकिन के इस्तेमाल और स्वच्छता पर प्रमार्श दिया गया तत्पश्चात समूह में सभी सदस्यों के सर्वसम्मति से पैड बैंक का नाम किशोरी लकी सेनेटरी पैड नमकीन बैंक रखा गया इस सैनिटरी नैपकिन पैड बैंक का संचालन किशोरियों के द्वारा बनाई गई नियमावली के अनुसार ही किया जाएगा।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button