डॉ. रबिन रॉय की मौत को लेकर प्राथमिकी दर्ज 

डॉ. रबिन रॉय की मौत को लेकर प्राथमिकी दर्ज

 

पत्नी रानी कुमारी ने कहा पैसों के लेन देन का था मामला

जे टी न्यूज, बथनाहा (प्रो. उपेन्द्र प्रसाद यादव):

विराट दिव्यदृष्टि जनरल हॉस्पिटल के मृत डॉक्टर रबिन रॉय का शव पोस्टमार्टम के बाद बथनाहा ओपी पुलिस के द्वारा उनके परिजनों को सौप दिया गया। मृत डॉक्टर का शव बथनाहा स्थित हॉस्पिटल पहुँचते ही स्थानिय लोगों तथा उन्हें जानने वालों की भीड़ लग गई।

बीते शनिवार को घटित हुई घटना का पड़ताल करने के लिए पूर्णिया से एफएसएल की टीम भी आई, जिन्होंने घटना स्थल का बारीकी से जांच किया। इस मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ खुसरू सिराज तथा बथनाहा ओपी अध्यक्ष नगीना कुमार के अलावे अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो शनिवार सुबह 9 बजे के लगभग कुछलोग हॉस्पिटल में आए थे उनलोगों के साथ सादी वर्दी में नेपाल पुलिस भी आई थी, जिसके साथ बथनाहा ओपी के एक एसआई भी दलबल के साथ आए थे। हॉस्पिटल में घंटो उनलोगों के बीच बातचीत

होते रही लेकिन कुछ समाधान नहीं निकल पा रहा था । जबकि हॉस्पिटल के अन्य कर्मचारियों को वहाँ से भगा दिया गया था। नेपाल पुलिस की मौजूदगी को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ खुसरू सिराज ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुवे कहा कि इसकी जानकारी हमें नहीं है जबकि बथनाहा ओपी के एक सीनियर एसआई ने नाम नही छापने के शर्त पर बताया कि नेपाल पुलिस के आने की खबर सही है लेकिन यह गलत है कि वरीय अधिकारियों के आदेश के बिना पड़ोसी देश के पुलिस के साथ किसी पर करवाई किया जाय। वहीं मृतक डॉक्टर की पत्नी रानी कुमारी ने रविवार को बथनाहा ओपी में दिए आवेदन में इमरान शेख समेत 8 लोगो के खिलाफ आवेदन दिया है। उन्होंने आवेदन में आरोप लगाया है कि शनिवार समय लगभग 2 बजे दिन में मो० इमरान शेख उम्र- 30 वर्ष, पिता- युनुस आलम सा०- वार्ड नं0-5 शांति चौक बिराटनगर, जिला- मोरंग, नेपाल, मो० इमरान शेख का दो भाई नाम ना मालूम (चेहरा देख कर पहचान सकते है), इमरान शेख के पिता मो० युनुस आलम उम्र 60 वर्ष, बीबी मन्ना खातुन उम्र 25 वर्ष पति- युनुस आलम, मो० फैजान पिता ना मालूम (इमरान शेख का दोस्त) सा० सुरूचिया, विराटनगर जिला- मोरंग नेपाल, खेम खगेन्द्र थापा पे०- ना मालुम सा०- बार्ड नं० 03, पोखरिया, बिराटनगर नेपाल इमरान शेख का मौसेरा भाई मो० शहबाज पे० नामालूम एवं इमरान शेख का दो मामा सहित ममेरा भाई लोग सभी सा० दिपौल,

थाना- बथनाहा ओ०पी० जिला- अररिया सहित लगभग 10 से 12 अज्ञात लोग मिल कर एक साथ हॉस्पीटल के अन्दर घुस कर सभी सटर एवं दरवाजे को बंद कर ताला मार कर कर्मचारियों को हथियार का भय दिखा कर बाहर भगा दिया तथा गाली गलौज करते हुए मेरे आवासीय कमरे में पहुँच गये तथा पूरे कमरे को छतिग्रस्त करते हुए मेरे पति को जान से मारने कि धमकी देते हुए घसिटते हुए कमरे से बाहर ले गया तथा बाहर से दरवाजा बंद कर मुझे बच्चों सहित कमरे में बंद कर दिया इसके बाद मैने अपने मोबाईल नं०- 7764921038 से बथनाहा थाना को फोन किया कुछ देर बाद थाना के पुलिस पदाधिकारी नगीना कुमार दल बल के साथ हॉस्पीटल पहुँचकर रुम का ताला खुलवाया और पुछताछ के नाम मुझे ग्राउंड फलोर पर ले आने लगे। मैं उनसे बोली सर ये लोग मेरे पति को मार रहे है। मैं यह कह कर छत पर जाने लगी और पुलिस पदाधिकारी को भी उपर आने को कहा तो वे उपर नहीं आये में जब ऊपर गयी तो देखी कि सभी लोग पति को बुरी तरह मार रहे है मैं उन्हें बचाने के लिए दौड़ लगायी तब तक मो० इमरान शेख तथा उनका दो भाई वो इमरान के पिता मो० युनुस आलम सभी हाथ पैर पकड़कर उन्हें छत से नीचे फेक दिया। मैं जोर-जोर से चित्ताने लगी तो वे सभी लोग भाग गये बाद में स्थानीय लोगो के मदद से हॉस्पीटल के वाहन से ही फारबिसगंज रेफरत अस्पताल लए जहाँ चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बथनाहा ओपी अध्यक्ष को दिए आवेदन में ओपी अध्यक्ष पर ही गंभीर आरोप लगाते लिखा है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि पुलिस पदाधिकारी के मौजूदगी में मेरे पति का हत्या किया गया है। उनलोगो के द्वारा मेरे पति को बचाने का प्रयास किया जाता तो मेरे पति कि मृत्यु नहीं होती तथा उपरोक्त नामित लोगो ने पुलिस को मेल में लेकर मेरे पति का हत्या किया है। वहीं पुलिस प्रशासन घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button