क़ृषि उद्यमी सेवा केंद्र की शुरुआत

क़ृषि उद्यमी सेवा केंद्र की शुरुआत

 

जे टी न्यूज़, मधेपुरा : मधेपुरा प्रखंड के प्रगति संकुल स्तरीय संघ अंतर्गत सुखासन चकला पंचायत के सपना ग्राम संगठन की विमल देवी के यहाँ क़ृषि उद्यमी सेवा केंद्र की शुरुआत की गयी जिसका विधिवत उदघाटन समुयिक समन्वयक राजेश कुमार एवं ग्राम संगठन की अध्यक्ष दीदी के द्वारा किया गया,

विमल देवी जीविका मे जुड़ने के बाद जीविका एवं AEG फाउंडेशन के सहयोग से क़ृषि उद्यमी के लिए मुजफ्फरपुर मे 21 दिवसीय आवासिय प्रशिक्षण ली, तत्पश्चात उस प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के आधार पर उनको क़ृषि विभाग द्वारा खाद एवं बीज के दुकान का लाइसेंस एवं जीविका के समूह से ऋण लेकर अपना क़ृषि उद्यमी सेवा केंद्र की शुरुआत की. इस मौके पर उपस्थित एम बी के वशिष्ठ कुमार के द्वारा बताया गया की अब विमल दीदी अपने पंचायत मे निम्न पांच

1. खाद बीज का दुकान

2. नर्सरी सेवा

3. बायोमेट्रिक तरीके से पैसे की निकासी

4. क़ृषि शिक्षा एवं नये तकनीक का प्रसार

एवं किसान के द्वारा उगाये गए फसलों का बाज़ारीकारण की गतिविधि कर इस पंचायत के महिला किसान दीदियो के जीविकोपार्जन वृद्धि मे सहायता प्रदान करेंगी.

 

मौके पर सामुदायिक समन्वयक रिंकू कुमारी बी के मन्नू कुमार, पुनीता,किरन देवी सरस्वती कुमारी मौजूद रहे |

Related Articles

Back to top button