धावा दल ने 4 बाल श्रमिक को कराया मुक्त

धावा दल ने 4 बाल श्रमिक को कराया मुक्त

जे टी न्यूज़, गया :श्रम संसाधन विभाग एवं प्रयास जैक संस्था गया के संयुक्त तत्वावधान में बीते मंगलवार को बोधगया थाना क्षेत्र के दो होटल शालीमार स्वीट्स और न्यू गणेश मिष्ठान भंडार में काम कर रहे 4 बाल श्रमिक को मुक्त करवाया गया है।श्रम अधीक्षक सुजीत कुमार द्वारा गठित धावा दल का नेतृत्व बोधगया के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गौतम कुमार सिंह ने किया जिसमें मानपुर, खिजरसराय ,

टेकारी और बाराचट्टी प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रयास संस्था के गौतम परमार एवं मानव तस्करी रोधी इकाई गया के सुरक्षाकर्मी ने कार्यवाही को अंजाम दिया है ।इस दोनो प्रतिष्ठान संचालक टीपू कुमार एवम गुड्डू कुमार के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन 1986 के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है ।

इस मौके पर मौजूद संस्था के गौतम परमार ने बताया कि गया जिला को बाल श्रम मुक्त जिला बनाने हेतु संस्था नियमित बाल श्रमिको की सूचना श्रम विभाग को देती है एवं विभाग के सहयोग से उनको मुक्त करवाया जाता है, साथ ही बाल श्रमिको के पुनर्वास हेतु संस्था श्रम विभाग से समन्वय करती है |

संस्था के जिला समन्वयक देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी की संस्था और प्रयास संस्था द्वारा संयुक्त रूप से बिहार के 10 जिलों में बाल श्रम उन्मूलन,

बाल व्यापार व लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण हेतु कार्य प्रारंभ किया जा रहा है साथ हीं गया जिला के 150 गांवों को बाल विवाह मुक्त गांव बनाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहें हैं |

Related Articles

Back to top button