एस एस बी ने कुआरी में आयोजित किया एक दिवसीय बालिका बैडमिंटन टूर्नामेंट 

एस एस बी ने कुआरी में आयोजित किया एक दिवसीय बालिका बैडमिंटन टूर्नामेंट

जे टी न्यूज, कुर्साकांटा :

भारत सरकार के तत्वधान एवम महेन्द्र प्रताप, कमांडेंट 52वीं वाहिनीं, सशस्त्र सीमा बल, अररिया के निर्देशन में +2 राजकीयकृत उच्च विद्यालय, कुआरी के खेल मैदान में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं” के थीम पर एक दिवसीय बालिका बैडमिंटन टूर्नामेंट का अयोजन किया गया।

इस टूर्नामेंट का शुभारंभ श्री आनंद प्रकाश यादव, उप कमांडेंट, 52वीं वाहिनीं एस. एस. बी., अररिया एवम विशिष्ट अतिथि श्री रघु सिंह, जिला पार्षद, कुआरी, श्रीमती वीना देवी, मुखिया कुआरी, श्रीमती बिजली देवी, पंचायत सदस्य, कुआरी के द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट में मुख्य निर्णायक की भूमिका में सहायक उपनिरीक्षक जीवन सिंह के साथ सहायक निर्णायक के रुप में मुख्य आरक्षी सामान्य राहुल कुमार तथा मंच संचालक मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र कड़वासा और कार्यक्रम प्रबंधक मुख्य आरक्षी जगत नारायण सिंह के रुप में मौजुद रहे। इस टूर्नामेंट में कुल 08 टीमों ने भाग लिया। जिसमे +2 राजकीयकृत उच्च विद्यालय,

कुआरी, +2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, पहुंसी, +2 राजकीयकृत उच्च विद्यालय कुर्साकांटा की छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें 04 टीमें सेमी फ़ाइनल में पहुंची। उसके उपरांत कुल 02 टीमों के बीच फाइनल मैच का रोमांचक मुकाबला खेला गया। जिसमें +2 राजकीयृत उच्च विद्यालय, कुआरी, की “ए”टीम ने विजेता की ट्रॉफी अपने नाम कर ली । टूर्नामेंट के दौरान आनंद प्रकाश यादव, उप कमांडेंट ने सभी छात्राओं को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” थीम की विस्तृत जानकारी दी और सभी छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की। स्थानीय लोगों द्वारा इस टूर्नामेंट की काफी सराहना की गई और बताया गया की सशस्त्र सीमा बल द्वारा लगातर सीमावर्ती इलाकों में इस तरह के नागरिक कल्याण कार्यक्रम/कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमे खेल कुद प्रतियोगिता, मानव चिकित्सा शिविर,पशु चिकित्सा शिविर व अन्य प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण के कार्यक्रम शामिल है। इस कार्यक्रम में

श्री सुमित मलिक, सहायक कमांडेंट, कैंप कमांडर कुआरी, श्री विरेन्द्र कुमार यादव, प्रधानाध्यापक, +2 उच्च विद्यालय, कुर्साकाटा, श्री शशि शेखर सुमन, शिक्षक,+2 उच्च विद्यालय, कुआरी, मिथिलेश कुशवाहा, शिक्षक, +2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, पहुंसी, निरीक्षक मौंतुलम चेतम, उपनिरीक्षक अनिल नोटियाल, सहायक निरिक्षक श्याम लाल के साथ अन्य जवान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button