सुगौली में न्यू मैक्स हॉस्पिटल का हुआ उदघाटन, लोगों में हर्ष

सुगौली में न्यू मैक्स हॉस्पिटल का हुआ उदघाटन, लोगों में हर्ष

जेटी न्यूज

सुगौली पूर्वी चंपारण- स्थानीय नगर के स्टेशन रोड स्थित न्यू मैक्स हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का उदघाटन नॉर्थ बिहार के सुप्रसिद्ध चिकित्सक सह रहमानिया मेडिकल सेंटर के संस्थापक डॉ.तबरेज अजीज ने फीता काटकर किया। जबकि अतिथियों में अकलियत राजद प्रदेश उपाध्यक्ष रेयाजुल हक मुन्ना व हरसिद्धि विधानसभा राजद पूर्व प्रत्याशी नागेंद्र राम सहित कई अन्य मौजूद रहे। उपस्थित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में हॉस्पिटल प्रबंधन ने घोषणा कर बताया कि हर सप्ताह के शुक्रवार के दिन मुफ्त ओपीडी की व्यवस्था की जाएगी। यहां 24 घंटे इमरजेंसी सेवा के साथ सभी उच्च स्तरीय मेडिकल सेवा उपलब्ध होने के साथ आईसीयू की व्यवस्था है। मौके पर उपस्थित डॉ.उमर तबरेज ने कहा कि न्यु मैक्स हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर की स्थापना और रोग से निरोग तक ले जाने का एक सफल प्रयास सिद्ध होगा।

वही डॉ मंजर नसीम,डॉ गौतम भारद्वाज,डॉ.संतोष कुमार आदि ने कहा कि स्थानीय स्तर पर मरीजों को हो रही असुविधा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस आधुनिक काल में सुगौली की चिकित्सा व्यवस्था अभी भी जिला मुख्यालय के डॉक्टरों पर निर्भर है मौके पर डॉ.एके अफजल इमाम,डॉ पंकज कुमार,डॉ.मो0 रफी उल्लाह,डॉ.विनीत कुमार,डॉ. इकबाल जावेद,मजहर आलम,डॉ.सरवन कुमार,डॉ.अरसे आजम,मो0 शानी,अफरोज अंसारी,अली हसन अंसारी,सैयद हारून,अजय यादव,उस्मान गनी,एहसान अहमद समेत सैकड़ों बुद्धिजीवियों ने इनके प्रयास की प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button