राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय समस्तीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में शहीद दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई।

सर्वप्रथम ,महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो सुरेंद्र प्रसाद, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजीव रौशन, शिक्षकवृंद, शिक्षकेत्तर कर्मचारी,एनएसएस वालंटियर तथा छात्र-छात्राओं ने बापू के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी सिर्फ एक व्यक्ति मात्र नहीं बल्कि उनका व्यक्तित्व एक विचारधारा हैं।जिनका पूरा जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच महात्मा गांधी के जीवन से संबंधित एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं तथा एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

निर्णायक मंडली में शामिल महाविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना कुमारी,उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष श्री मो. जिया उल हक, अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार साह ने महाविद्यालय के स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र उज्जवल कुमार, मो.रियाज तथा स्नातक सेमेस्टर 2 की छात्रा संस्कृति सिंह को क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान घोषित किया।राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से इन सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी पुरस्कारस्वरूप सांत्वना प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रतिभागियों में रोहित कुमार ठाकुर, काजल कुमारी, कुंदन कुमार,

उज्जवल वत्स,ऋतुराज कुमार,परमेश्वर कुमार, अंकित राज,घनश्याम कुमार,पिंकी कुमारी, अमन कुमार, पूजा कुमारी, सिमरन कुमारी, सच्चिदानंद ठाकुर, हरवंश कुमार, मो रेयाज,रोहित, प्रियांशु कुमार ,सुमन कुमार, प्रियंका कुमारी, ब्यूटी कुमारी, शिवानी कुमारी ,प्रीति कुमारी, खुशबू कुमारी, वर्षा कुमारी,संस्कृति सिंह, रंजीत कुमार,नितीश कुमार, अनिल कुमार प्रिंस कुमार, श्रीराम कुमार आदि सम्मिलित हुए।*

Related Articles

Back to top button