राहुल सांकृत्यायन की जयंती पर होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी

राहुल सांकृत्यायन की जयंती पर होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी

जे टी न्यूज़, दरभंगा : विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में आज विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश कुमार की अध्यक्षता में विभागीय शिक्षकों एवं शोधार्थियों की बैठक आयोजित की गयी,

जिसमें सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि राहुल सांकृत्यायन की 131वीं जयंती पर राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि राहुल सांकृत्यायन का विपुल रचनाकर्म आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना उस काल में था।

इस दृष्टि से आज उनको केन्द्र में रखकर संगोष्ठी का आयोजन किया जाना बेहद आवश्यक है। वर्तमान और अगली पीढ़ी राहुल सांकृत्यायन के संघर्षों एवं हिन्दी साहित्य की यात्रा से बहुत कुछ ग्रहण कर सकती है।

संगोष्ठी की प्रस्तावित तिथि 9 अप्रैल, 2024 है। विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग और विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह संगोष्ठी आयोजित होगी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button