रामगढ़वा कार एक्सीडेंट में 3 युवकों की घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत, एक का हाथ पैर टूटा दूसरे की हालत गंभीर पटना रेफर


जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के एन एच 28 ए पर शुक्रवार की देर संध्या 8:45 बजे कार दुर्घटना में तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत होने तथा दो युवकों के गंभीर रूप से घायल हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मृतक युवकों में रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चिकनी गांव निवासी स्वर्गीय बिजली साह के 22 वर्षीय छोटे पुत्र रोहित राज उर्फ भोला कुमार, रामगढ़वा बाजार निवासी छोटेलाल प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार तथा रामगढ़वा बाजार निवासी व किताब दुकानदार विनोद प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गई है।

वहीं घायलों में रामगढ़वा बाजार के गोला रोड निवासी व किराना व्यवसायी नीरज कुमार के पुत्र संजीव कुमार तथा रामगढ़वा बाजार निवासी व सेवानिवृत्त स्टेशन अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद के पुत्र रवि प्रकाश उर्फ बिट्टू के रूप में की गई है। उक्त घटना की सूचना मिलते स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा थाना के जमादार अविनाश कुमार निराला अपने दल बल के साथ 10 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गए। और काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे घायल दोनों युवकों को निकालकर स्थानीय चिकित्सक डॉ रेयाजुल हक के पास ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने बेहतर उपचार हेतु एसआरपी हॉस्पिटल रक्सौल रेफर कर दिया। वहीं एसआरपी हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने भी घायल युवकों के स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर उपचार हेतु मोतिहारी व पटना रेफर कर दिया। जिसमें हाथ पैर टूटे हुए युवक संजीव कुमार का रहमानिया हॉस्पिटल मोतिहारी में तथा माथे में गंभीर रूप से चोट आई युवक रवि प्रकाश उर्फ बिट्टू का उपचार पटना कंकड़बाग स्थित नोबेल हॉस्पिटल में चल रहा है।

इसमें रवि प्रकाश की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। वहीं मृतक युवकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। और पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने तीनों मृतक युवकों के शव को अंतिम संस्कार करने हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जिनका अंतिम संस्कार शनिवार को रामगढ़वा स्थित तिलावे नदी के पास कर दिया गया। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त पांचों युवक शुक्रवार की रात्रि 8 बजे रामगढ़वा बाजार के मुख्य पथ पर स्थित एक चाय दुकानदार का दुकान खोलवाकर चाय बनवाए और चाय पीकर रक्सौल रूट में बगल के गांव अमोदेई में किसी फंक्शन में शामिल होने के लिए चालक रोहित राज उर्फ भोला के मारुति कार नंबर BR 22AC -6473 से प्रस्थान किए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तीब्र गति से जा रही थी और कार अनियंत्रित होकर भलुवहिंया गांव के पास स्थित तिलावे नदी पर बने पुल के रेलिंग में जाकर टकरा गई। कार इतनी तेज थी कि पुल की रेलिंग में टकराकर पुनः रामगढ़वा की तरफ घूम गई। उक्त घटना की सूचना मिलते रामगढ़वा बाजार तथा चिकनी गांव सहित पूरे रामगढ़वा प्रखंड में मातमी सन्नाटा छा गया । वहीं मृतक तीनों युवकों के परिवार में कोहराम मच गया । और मृतकों के माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। उक्त घटना की सूचना के बाद रामगढ़वा अंचलाधिकारी मणि भूषण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, प्रभारी थानाध्यक्ष नारायण मंडल, दारोगा अवधेश कुमार सिंह, दारोगा गोविंद झा, जमादार अविनाश कुमार निराला, जमादार विजय कुमार शुक्ला, स्थानीय मुखिया चंद्रिका प्रसाद , कृष्णा सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश गुप्ता, राहुल कुमार श्रीवास्तव, प्रो दिनेश चंद्र प्रसाद, प्रखंड प्रमुख पति प्रेमचंद यादव, चंपापुर पंचायत के मुखिया पति समसुल जोहा अंसारी, शिवनगर इनरवा पंचायत के मुखिया शिव चंद्र यादव, मुखिया पति संजय पांडे, पत्रकार मुकेश कुमार, अमित कुमार, पूर्व मुखिया बाल किशोर प्रसाद, पूर्व प्रखंड प्रमुख विशाल गुप्ता, कुणाल कुमार, जगदीश प्रसाद, उप सरपंच श्री राम गुप्ता, एसबीआई बैंक के मुख्य प्रबंधक धीरज कुमार, किरासन तेल डिपो के मालिक मोहन प्रसाद, पूर्व मुखिया पति अरुण कुमार गुप्ता, जलेश्वर प्रसाद, राजेश कुमार, एम के मिशन हाई स्कूल भलुवहिंया के निदेशक ध्रुव नारायण कुशवाहा, संत कुमार सिंह ,उप प्रमुख पति छोटू तिवारी,अरविंद पांडे, हिमांशु कुमार हिमकर, नीरज कुमार, राम जन्म पटेल, रामनरेश पासवान, रामजीत पासवान, मन्ना कुमार, केदार साह, डेली वर्ल्ड अखबार से मालिक मनीष त्रिपाठी, सेवानिवृत्त इस्पेक्टर रघुनाथ त्रिपाठी, विभाष कुमार ओझा, शिक्षक राकेश कुमार तथा संगीतज्ञ संजय कुमार दास सहित रामगढ़वा प्रखंड के अन्य गणमान्य लोगों ने गहरा शोक व्यक्त करते मृतक युवकों के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए और उनके परिवार में अचानक आई पहाड़ जैसी विपत्ति को सहन करने की शक्ति परिजनों को देने के लिए ठाकुर जी से प्रार्थना की है।
विनम्र श्रद्धांजलि!!!???
वंदे पुरुषोत्तमम! ??जय गुरु!??

Related Articles

Back to top button