तेगाछी क्रिकेट टीम ने इतमादी क्रिकेट टीम को किया पराजित

तेगाछी क्रिकेट टीम ने इतमादी क्रिकेट टीम को किया पराजित

जे टी न्यूज, खगड़िया: बेलदौर प्रखंड अंतर्गत कैंजरी पंचायत के बिन टोली गवास में जय बाबा काशी क्रिकेट क्लब के सौजन्य से T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उक्त मैच का उद्घाटन पंचायत समिति प्रतिनिधि राजीव कुमार सहनी के द्वारा किया गया। वहीं मौके पर व्यवस्थापक मिथिलेश प्रसाद निषाद, श्याम देव कुमार, सुमन कुमार, शमशेर कुमार,

चंदन कुमार, हितेश कुमार, जय किशोर कुमार के साथ सेकरों के संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे। वही मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के बीच टॉस की प्रक्रिया अपनाई गई। जिसमें ईदमादी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

वही इत्मादी की टीम सभी विकेट खोकर 14 ओवर में मात्र 127 रन बनाकर विपक्षी टीम तेगाछी टीम को 124 रन बनाने का चुनौती पूर्ण स्कोर दिए। वही तेगाछी की टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर 3 गेंद खेलकर मात्र तीन विकेट खोकर उक्त मैच को जीत लिया। वही प्रत्येक बोल,और प्रत्येक गेंद एंव प्रत्येक रन पर उपस्थित दर्शकों के द्वारा ताली बजाकर खिलाड़ी के हौसला अफजाई किया जा रहा था।

वहीं विजेता टीम के खिलाड़ी को पंचायत समिति प्रतिनिधि राजीव कुमार सहनी के द्वारा मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मौसम सुहावना रहने एवं धूप निकलने के कारण दर्शकों की काफी संख्या मैच देखने के लिए उम्र पड़ी थी। वही क्रिकेट खेल कर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजीव कुमार सहनी के द्वारा मैच की शुरूआत किया गया।

वही उपस्थित खिलाड़ी एवं लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि वह गांव स्तर से लेकर जिला स्तर तक के खिलाड़ी को बुलाकर अपने पंचायत में मैच करवाते हैं और आए हुए खिलाड़ी को प्रोत्साहित भी करते रहते हैं।

उन्होंने कहा खेल खेलने से शारीरिक और मानसिक तनाव दुर होता है शरीर का संतुलन बनाए रखने के लिए खेल खेलना बहुत ही आवश्यक है।

कैंजरी पंचायत में दूर-दूर से क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ी आते हैं वही दर्शक के भी अच्छी खासी संख्या मौजूद रहते हैं।

Related Articles

Back to top button