बस और स्कॉर्पियो की टक्कर में कई छात्र घायल

बस और स्कॉर्पियो की टक्कर में कई छात्र घायल

जे टी न्यूज़, जयनगर :
जयनगर शुक्रवार को सुबह बासोपट्टी से मैट्रिक का परीक्षा देने के लिए स्कार्पियो गाड़ी से जयनगर आने के क्रम में सिमराही गांव के आस पास बस से आमने सामने की टक्कर में स्कारपियो मैं बैठी आधे दर्जन से अधिक छात्रा सहित ड्राइवर घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद के अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर लाया गया। जहां ड्राइवर रविंद्र कुमार की हालत चिंताजनक होने के मधुबनी रेफर कर दिया। आधा दर्जन से अधिक घायल छात्रा अनुमंडलीय अस्पताल में अपना इलाज करवा रही परीक्षार्थी शुक्रवार को मैथ की परीक्षा में 9 छात्राएं भाग ना ले सकी । घायल परीक्षार्थी साक्षी, स्वाति, कोमल , राधा ,स्वाति, नेहा, काजल, खुशी ,सोनी कुमारी सभी का घर बासोपट्टी के आसपास है सभी एक दूसरे को जानते हैं इलाज के क्रम में बताया की एक्सीडेंट से ज्यादा दुख परीक्षा न देने का है ।

उनके करियर का सवाल है भरोसा है कि सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान देती है। वह हम लोग के साथ भी जरुर न्याय करेगी जिसे हम लोग का साल बर्बाद न हो । मामला है बासोपट्टी प्रखंड की छात्रा का सेंटर राजकीय उच्च विद्यालय जयनगर पडने के कारण बासोपट्टी प्रखंड की छात्राएं एक साथ अपना गाड़ी बुक करके रोजाना जयनगर परीक्षा देने आती थी। इसी क्रम में शुक्रवार को कुहासा अधिक होने के कारण 10 छात्राओं से भरा स्कॉर्पियो गाड़ी एवं पूजा ट्रेवल्स बस में आमने-सामने की टक्कर होने के कारण स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठा ड्राइवर एवं परीक्षार्थी घायल हो गए । घटना की खबर सुनते ही आसपास के लोगों के द्वारा घायल छात्राओं को जल्दी से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

घायल छात्राओं से प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन, राजद के नेता राजेश सिंह, कांग्रेस नेता सुरेंद्र महतो ने अनुमंडलीय अस्पताल जाकर छात्राओं से मिलकर उनका हाल-चाल जाना एवं हर संभव मदद का आश्वास दिया। वही इस मामले में बासोपट्टी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है दोषी के प्रति ठोस कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि छात्राओं की आज की परीक्षा आने वाले समय में कंपार्टमेंटल परीक्षा में ली जाएगी एवं इसका जो मार्क्स है मैट्रिक परीक्षा में जुडकर सभी छात्राओं का एक साथ मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आएगा। किसी भी छात्र का साल बर्बाद नहीं होगा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button