केंद्र सरकार पत्रकारों को मिलने वाली रेल रियायत को अविलम्ब लागू करें -रामनाथ विद्रोही ,राष्ट्रीय अध्यक्ष ,आईजेए
केंद्र सरकार पत्रकारों को मिलने वाली रेल रियायत को अविलम्ब लागू करें -रामनाथ विद्रोही ,राष्ट्रीय अध्यक्ष ,आईजेए

जे टी न्यूज, पटना (बिहार ) : इंडियन जर्नलिस्ट असोसिएशन (आईजेए) की आज हुई ऑनलाइन बैठक में पत्रकारों ने केंद्र सरकार खासकर रेल मंत्री से मांग किया की सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेल यात्रा में मिलने वाली टिकट रियायत को अविलम्व बहाल करे !लम्बे समय से पत्रकारों को रियायत से बंचित कर रखा गया है जिससे पत्रकारों को अपने कार्य के लिए आने जाने में अधिक व्यय करना पड़ता है ,जो पत्रकारों के अधिकार का हनन है !बैठक में प्रधान मंत्री ,रेलमंत्री और रेलवे बोर्ड को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया !
बैठक में सदस्यों ने मान्यता प्राप्त करने में होने वाली कठिनाई ,पेंसन के आवेदन में परेशानी पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू करने ,अखवार के प्रवंधन द्वारा मुफसिल पत्रकारों को सुख सुविधा से बंचित करने ,पत्रकार की ह्त्या /आपातकालीन स्थिति में भी प्रबंधन और सरकार द्वारा किसी प्रकार का मुआवजा या कोई राहत नहीं देने पर गंभीर चिंता व्यक्त की गयी !इसके लिए विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय गृहमंत्री ,सुचना मंत्री को लिखने समय लेकर मिलने का निर्णय हुआ !

बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ने सभी मामलों में अब आर पार की लड़ाई लड़ने की बात कही और मीटिंग में उपस्थित विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को संगठन हित में निर्देशित किया !उन्होंने सभी राज्यों से पत्रकारों की समस्या ,राज्य सरकारों की स्थिति से अविलम्ब अवगत कराने का निर्देश दिया ताकि सभी राज्यों की बातें प्रधानमन्त्री गृहमंत्री राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भेजे जाने वाली ज्ञापनों में शामिल किया जा सके !मार्च में होली के पूर्व एक स्टेट सम्मलेन करने का निर्णय लिया गया !किस स्टेट में सम्मलेन होगा इसका निर्णय जल्द किया जाएगा !

आज की बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो.सबीब आलम (कोलकाता )राष्ट्रीय महासचिव सतेन्द्र सत्यम ,राष्ट्रीय सचिव अनीश कुमार ,राष्ट्रीय संगठन महासचिव रणजेश कुमार झा आलोक ,सन्तोष कुमार राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ,के अतिरिक्त बिहार प्रदेश अध्यक्ष अजित कुमार पांडेय ,जम्मू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष फारूक शाहमिरी ,हैदराबाद के अध्यक्ष अफरोज कुरैशी और गुजरात के अध्यक्ष मोoतुफैल आलम ने भाग लिया !!



