बिहार में जातिगत जनगणना के मुद्दे तेजस्‍वी-CM नीतीश एक पक्ष में, बीजेपी व जदयू में दो-फाड़

जे टी न्यूज़ पटना : विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन से ही जातिगत जनगणना के अहम मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के सुर अलग-अलग दिख रहे हैं। दोनों अपने-अपने बातो पर कायम हैं। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव एवं मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के सुर एक हो गए हैं। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सोमवार को बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने स्पष्ट कहा कि उनकी पार्टी जातिगत जनगणना के पक्ष में नहीं है और इसे किसी भी हाल में नहीं होने देगी। इससे समाज में फासला बढ़ेगा और सद्भाव खत्म होगा। कोई व्यवस्था अगर पहले से बनी हुई है तो उसमें बदलाव का सवाल ही पैदा नहीं होता है। उधर, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से इस मामले पर पुनर्विचार का आग्रह किया है।

हरिभूषण ठाकुर का यह बयान वैसे वक्त में आया है, जब बिहार बीजेपी के बड़े नेताओं ने इस संवेदनशील मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। दूसरी ओर जदयू ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह जातिगत जनगणना के पक्ष में है। दिल्ली में 31 जुलाई को होने वाली जदयू की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह इस पर दोबारा विचार करे।

Related Articles

Back to top button