प्रखंड के कंचनपुर में जनकल्याण शिविर आयोजित, कुल 299 आवेदन प्राप्त

प्रखंड के कंचनपुर में जनकल्याण शिविर आयोजित, कुल 299 आवेदन प्राप्त

जे टी न्यूज, काराकाट (रोहतास) जिला पदाधिकारी रोहतास नवीन कुमार के निर्देश पर काराकाट प्रखंड के अमरथा पंचायत के सामुदायिक भवन कंचनपुर में जनकल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से जुड़े कुल 299 आवेदन दिये। जिसमें सबसे अधिक 150 आवेदन आवास योजना को लेकर है। इसके अलावा राशनकार्ड के लिए 125, स्वास्थ विभाग से 12, समाजिक सुरक्षा से 01, पंचायती राज्य विभाग से 02, विद्युत विभाग से 3, राजस्व से 6 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी काराकाट राहुल कुमार सिंह, प्रभारी अंचलाधिकारी चंदन कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी काराकाट रेणुका कुमारी, प्रखंड सहकारिता राजकुमार, पशु चिकित्सा से श्यामदेव कुमार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग से डॉ० मन्नीलाल, विधुत अभियंता देवाशीष सिंह, महिला पर्यवेक्षिका बाली कुमारी, आपुर्ति से शिवमंगल कुमार, सामाजिक सुरक्षा से शोभराज कुमार, मुखिया विजय कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य राजमुख कुमार, पंचायत सचिव सौरभ कुमार, कार्यपालक सहायक दिलशाद खाँ, विकास मित्र हरेराम,

कचहरी सचिव मनोज कुमार, कृषि विभाग से अजित सिह, संजीव लाल, आवास सहायक मनिष कुमार सहित सभी विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और कर्मचारी तथा अमरथा पंचायत के काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button