समस्तीपुर पुलिस ने रंगदारी मांगने वाला दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार।रमेश शंकर झा के साथ रवि शंकर चौौधरी की रिपोर्टसमस्तीपुर बिहार।

 

 

रमेश शंकर झा के साथ रवि शंकर चौौधरी की रिपोर्ट

समस्तीपुर बिहार।

 

समस्तीपुर:- जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के कामोपुर गांव में रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। वहीँ दिलीप कुमार महतो पिता राम स्वरूप महतो ग्राम कामोपुर थाना खानपुर जिला समस्तीपुर से दो बार पत्र के द्वारा रंगदारी की मांग की गई थी। वहीँ पत्र को एलआईसी के लिफाफे में डाल कर रंगदारी मांगी गई थी। जिसमे रंगदारी मांगने वाले मुन्ना राय (यूपी का डॉन अब समस्तीपुर मे) नाम से रंगदारी मांगी गई थी। उसके बाद पीड़ित के मोबाइल पर मोबाइल नंबर 9135024649 से रंगदारी मांगने और नहीं देने पर हत्या कर देने के आरोप में खानपुर थाना कांड संख्या 21/19 दिनांक 13/02/19, धारा 385/387 दर्ज किया गया था। जिसमे थानाध्यक्ष खानपुर के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए, आए तथ्यों के आलोक में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। दोनों की पहचान इस प्रकार है:- एक नीरज सहनी दूसरा सुमन कुमार उर्फ सौरभ सहनि दोनों का पिता कुशेश्वर सहनि ग्राम सलेमपट्टी थाना खानपुर जिला समस्तीपुर का रहने वाला है। दोनों अभियुक्त के पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त एक सैमसंग कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल, जिसका आईएमइआई नंबर 354799061748490, दूसरा सुमन कुमार उर्फ सौरभ सहनी की लिखावट की कॉपी बरामद की गई है।

Related Articles

Back to top button