जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत की गई मंडल स्तरीय बैठक…।

ठाकुर वरुण कुमार/आशीष आनंद

समस्तीपुर 4 मार्च ’20

समस्तीपुर अनुमंडल में  अनुमंडल स्तरीय बैठक वारिसनगर प्रखंड में  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्री वरुण मिश्र, अपर समाहर्ता श्री विनय कुमार राय, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री धर्मेश सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री सोमनाथ, अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री उमेश कुमार भारती,जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री अनुग्रह नारायण सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ राज, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती गायत्री एवं अन्य उपस्थित थे।

साथ ही ताजपुर, कल्याणपुर, पूसा, मोरवा, वारिसनगर, समस्तीपुर, सरायरंजन, खानपुर प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद थे।

इस बैठक में दाखिल खारिज के आवेदनों के निष्पादन कार्य का समीक्षा किया गया तथा 25 मार्च को अब तक आए हुए आवेदनों के 90 से 95% आवेदनों को निष्पादित करने का लक्ष्य दिया गया। लंबित दाखिल खारिज आवेदनों को कर्मचारी के लॉगइन से सीओ के लॉगिन पर जल्द से जल्द मंगाने का निर्देश दिया गया।

इस कार्य को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त मानव संसाधन का प्रयोग भी किया जा सकता है ऐसा सुझाव जिलाधिकारी ने दिया। इस कार्य में अव्वल रहने वाले अंचल के अंचल अधिकारियों को बिहार दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

अतिक्रमण हटाने के संबंध में दिए गए लक्ष्य की समीक्षा की गई तथा स्टेटस को सरजमीन सेवा पर अपडेट करने का निर्देश दिया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए सभी अंचल अधिकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी से पुलिस बल के संबंध में सहयोग लेंं।

हर घर नल का जल एवं गली नाली योजना की विस्तार से समीक्षा की गई तथा एमबी के कार्य की समीक्षा भी साथ में की गई। एमबी के कार्य की प्रगति धीमी पाई जाने पर जिला पदाधिकारी ने उसे प्रायरिटी में रख शीघ्र करने को कहा। एडवांस निकासी और कार्य पूर्ण नहीं करने पर प्राथमिकी करने का आदेश जिला अधिकारी ने पूर्व में कई बार दिया है। वारिसनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वार्ड सदस्यों पर प्राथमिकी नहीं किया तो जिलाधिकारी ने उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है। बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा की गई। जिला अधिकारी महोदय ने बैठक में अपडेटेड डाटा लेकर आने का निदेश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया।

बैठक में योजना की समीक्षा की गई और साथ में निर्वाचन से संबंधित बकाए राशि जो प्रखंड द्वारा भुगतान करना है उसकी भी समीक्षा की गई।आपूर्ति से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई।
इसमें मुख्यतः राशन कार्ड के आवेदन के एक्सपायर होने पर विचार विमर्श किया। जिला अधिकारी ने आदेश दिया कि अगर अगली बैठक में राशन कार्ड के आवेदन के एक्सपायर होने का मामला आया तो उन सभी संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी डीलर जल्द से जल्द केवाईसी के कार्य को पूर्ण करें। पीओएस द्वारा राशन वितरण के प्रतिशत की प्रखंड वार समीक्षा की गई। साथ ही अतिरिक्त आधार कार्ड सेंटर खोलने का भी निर्देश दिया। बैठक में सामाजिक सुरक्षा के यजानाओ की भी समीक्षा की गई। जैसे मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना,बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना,लंबित निशक्त विवाह प्रोत्साहन एवं अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान हेतु आवेदन की सूची एवं अन्य की समीक्षा की गई।

Related Articles

Back to top button