नेक एक्रेडिटेड मधेपुरा महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय कबड्डी पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता

नेक एक्रेडिटेड मधेपुरा महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय कबड्डी पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता

मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. मिहिर कुमार ठाकुर होंगे

All

 

जे टी न्यूज, मधेपुरा:
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा द्वारा अंतर महाविद्यालय कबड्डी पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय नेक एक्रेडिटेड ग्रेड बी प्राप्त मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा कौशल्या ग्राम मधेपुरा बिहार में दिनांक 4 मार्च 2024 से 5 मार्च 2024 तक होने जा रहा है विश्वविद्यालय अंतर्गत कई महाविद्यालयों के भाग लेने की सूचना अभी तक प्राप्त हो गई है इस कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के डी एस डब्ल्यू डॉ नवीन कुमार के कर कमल से होना सुनिश्चित है। प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. मिहिर कुमार ठाकुर होंगे। विशेष अथिति के रूप में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ बी एन विवेका ,सचिव क्रीड़ा परिषद डॉ अबुल फजल, परिसंपदा पदाधिकारी डॉ शंकर मिश्रा, माननीय सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर गौतम कुमार महाविद्यालय शासी निकाय के माननीय सदस्य विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉक्टर सुधांशु शेखर होंगे।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर पूनम यादव के द्वारा की जाएगी ।स्वागत अध्यक्ष के रूप में उप्राचार्य डॉक्टर भगवान कुमार मिश्रा होंगे। कार्यक्रम क्रीड़ा विभाग के सचिव प्रोफेसर रत्नाकर भारती ,पीटीआई शंभू कुमार आइक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर सच्चिदानंद सचिव द्वारा आयोजित की जा रही है ।कार्यक्रम में महाविद्यालय के संस्थापक डॉ अशोक कुमार संरक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे ।खेल का उद्घाटन विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति के द्वारा होना था लेकिन राज भवन में विशेष बैठक आयोजित होने के कारण उनका पदार्पण संभव नहीं हो पाएगा।महाविद्यालय खेल समिति ने सारी तैयारी अंतिम चरण में कर ली है ।खिलाड़ियों के लिए मैट की व्यवस्था उद्घाटन के लिए पंडाल की व्यवस्था, और जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधा आदि । महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर पूनम यादव जी ने सभी महाविद्यालय के खेल सचिव एवं पीटीआई से आग्रह किया है की समय से पूर्व अपने खिलाड़ियों के साथ मैदान में पहुंचकर पंजीयन करा लें ताकि खेल समिति को समय से खेल करने में कोई कठिनाई नहीं हो ।स्थानीय सभी महाविद्यालय के खेल प्रेमियों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया है कि वह इस विश्वविद्यालय स्तरीय अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर आनंद का लाभ लें एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें ।

 

आमंत्रित अतिथियों से भी आग्रह किया गया है कि वह समय से आकर अपना आसन ग्रहण करें ताकि खेल किसी व्यवधान के आरंभ की जा सके। रत्नाकर भारती ने कहा कि आज के समय में कबड्डी एक महत्वपूर्ण खेल माना जा रहा है। स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से यह खेल बहुत ही फायदेमंद है समिति में प्रधानाचार्य उप प्रधानाचार्य डॉक्टर भगवान कुमार मिश्रा सच्चिदानंद सचिव दिनेश प्रसाद मंटू कुमार मनोज भटनागर अभय कुमार गजेंद्र प्रसाद यादव चंद्र श्री प्रसाद यादव मानव सदस्य गण उपस्थित होकर सफलता की ओर हर कदम बढ़ाने को संकल्पित है।

Related Articles

Back to top button