अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत…।

जेटी न्यूज़- अंजनी कुमार कश्यप।

भागलपुर/नवगछिया

प्रखंड के भ्रमरपुर के पास बिहपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 पर इंदिरा चौक के समीप गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन के धक्के से साईकिल सवार कॉलेज टोला, नारायणपुर निवासी रंजीत यादव(47) की मौत सड़क हादसे में हो गई। ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा।

ग्रामीणों ने बताया कि रंजीत यादव नन्हकार गंगा किनारे प्रतिदिन साईकिल से अपने खेत को देखने व घास लेने आता जाता था।

साइकिल से जाते समय एनएच पर वाहन की चपेट में आने से साइकिल पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि सवार रंजीत की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन की पत्नी रीता देवी, पुत्र अंकित, जीवन, अमृत, चीकू सहित अन्य का रो-रो कर बुरा हाल था।

मुखिया नरेंद्र कुमार ने प्रशासनिक पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कर परिजनों को मुआवजा देने की मॉग की।

वहीं सीओ रामजपी पासवान ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को सरकारी नियमानुसार सहायता राशि दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button