फैक्टनेब की राज्य समिति एवं सक्रिय सदस्यों की विस्तारित बैठक 31मार्च को होगी आयोजित
फैक्टनेब की राज्य समिति एवं सक्रिय सदस्यों की विस्तारित बैठक 31मार्च को होगी आयोजित

जे टी न्यूज़, पटना : रविवार 31/03/2024 को 11 बजे से होटल मैत्रेय इन, सहदेव महतो मार्ग, श्रीकृष्णापुरी, पटना में बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) की राज्य समिति एवं सक्रिय सदस्यों की विस्तारित बैठक आहूत की गई है।
इस आशय की जानकारी देते हुए डा शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा प्रधान संयोजक एवम प्रो राजीव रंजन, राज्य संयोजक फैक्टनेब ने बताया कि बैठक को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। एजेण्डा 1) महासंघ का 5 वां राज्य सम्मेलन करने की तिथि का निर्धारण । 2) सम्मेलन हेतु स्वागत समिति का गठन। 3) विश्वविद्यालय शाखा से कालेज शाखाओं में संगठन की समीक्षा। 4) महासंघ की कोष की स्थिति। 5 ) अध्यक्ष की अनुमति से अन्य। पदाधिकारियों ने राज्य समिति के सदस्यों, विश्वविद्यालय, जिला, महाविद्यालय शाखा के सभी पदाधिकारियों, महासंघ के मार्गदर्शक व सभी सक्रिय साथियों से अनुरोध किया कि निर्धारित तिथि , स्थान एवं समय पर बैठक में भाग लेने का कष्ट करें।



