मॉकड्रिल कर बताया गया आग पर नियंत्रण के उपाय

मॉकड्रिल कर बताया गया आग पर नियंत्रण के उपाय

जे टी न्यूज़, जयनगर :
अग्नि शमन सेवा जयनगर सुभाष प्रसाद द्वारा चलाए जा रहे अग्नि जागरूकता अभियान के तहत कुमरखत वार्ड नंबर 12 स्थित थ्रेसर संचालक एवं ग्रामीणों के बीच मॉक ड्रील के द्वारा आग पर नियंत्रण के तरीकों की जानकारी दी गई। अनुमंडल मुख्यालय स्थित जयनगर में स्कॉटिस इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे अग्नि शमन स्टेशन जयनगर के पदाधिकारियों व कर्मियों ने मॉक ड्रील कर बच्चों एवं शिक्षकों को जागरूक किया। पहले रसोई गैस सिलेंडर में आग लगाया फिर उसे बुझाने का तरीका बताया। मॉक ड्रील के दौरान बताया कि अचानक आग लगने की स्थिति में घबराना नहीं चाहिए बल्कि धैर्य से काम लेना चाहिए।


साथ ही अग्नि शमन प्रभारी जयनगर सुभाष कुमार ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सुबह 8 बजे पछुआ हवा चलने से पहले और शाम को 6 बजे पछुआ हवा बंद होने के बाद खाना बनाना सुश्चित करे। थ्रेसर चलाते समय ड्रम में पानी भर कर रखे। चूल्हा के राख को पानी से हमेशा भींगो कर बाहर फेंके। मवेशी के घर एवं दरवाजे पर घूर अपने देख रेख में जलावे। झोपड़ी के घर के मिट्टी व गोबर का लेप लगा कर रखे। आपात कालीन स्थिति में डायल 112,101 पर सूचना देने कि कृपा करें।

Related Articles

Back to top button