भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ आरंभ हुई मां शीतला की पूजा

भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ आरंभ हुई मां शीतला की पूजा

जेटी न्यूज़ , मधुबनी :
शहर के भौआड़ा हवाई अड्डा शीतला पूजा समिति की ओर से दो दिवसीय शीतला पूजनोत्सव भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ सोमवार को आरंभ हुआ। कलश शोभा यात्रा में 401 कन्या शामिल हुई, सोमवार की सुबह माता शीतला वपूजा पंडाल से शोभा यात्रा निकली,जो निधि चौक, राम चौक, पुलिस लाइन होते हुए काली मंदिर पोखरा पहुंची। जहां जलभर कर कोतवाली चौक, राजीव नगर,मच्छठा होते हुए पुनः पूजा पंडाल पहुची। वही पहले ही दिन हजारों की संख्या में मां शीतला की पूजा करने श्रद्धालु पहुचें। उक्त जानकारी पूजा समिति के अध्यक्ष इन्द्रदेव ठाकुर ने दी।साथ ही उन्होंने  बताया की दो दिवसीय इस पूजनोत्सव की शुरुआत भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ हुई। वही समिति के सचिव शंभू ठाकुर ने बताया की यहां विभिन्न तरह के झुले व मेला लगता है। मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह झुले लगाए गए।यहां शीतला मां की पूजा होने की परंपरा काफी पुरानी है। लेकिन इसे विशेष रूप से तकरीबन
साल से मनाया जा रहा है। पूजा के सफल संपादन में कोषाध्यक्ष माधव कुमार यादव,सदस्य गुणा सागर, संतोष कुमार यादव,सत्यनारायण ठाकुर, लक्ष्मण कुमार यादव सहित ग्रामीण अपना सहयोग कर रहे है।
वही शितला पूजा समिति, महराजगंज गुड्डी गाछी वार्ड 13 मधुबनी ने भी अपने 53 वें पूजनोत्सव कार्यक्रम मना रही है।

Related Articles

Back to top button