निर्वाची पदाधिकारी, इनायत खान के कार्यालय वेश्म में 08 अभ्यर्थियों दाख़िल किया नामजदगी का पर्चा

अब तक नामांकन शुल्क की निर्धारित जमानत राशि जमा कर कुल 28 लोगों ने कटाया है एन आर

निर्वाची पदाधिकारी, इनायत खान के कार्यालय वेश्म में 08 अभ्यर्थियों दाख़िल किया नामजदगी का पर्चा

अब तक नामांकन शुल्क की निर्धारित जमानत राशि जमा कर कुल 28 लोगों ने कटाया है एन आर

अररिया ।

अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का तीसरे चरण में दिनांक 07 मई 2024 को मतदान की तिथि निर्धारित है। जिसको लेकर जिला स्तर पर निर्वाचन से संबंधी समस्त तैयारियां प्रगति पर है। वहीं दूसरी तरफ नाम निर्देशन/नामांकन की भी प्रक्रिया जारी है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दिनांक 12 अप्रैल 2024 से दिनांक 19 अप्रैल 2024 तक (अवकाश दिवस छोड़कर) नाम निर्देशन/नामांकन की तिथि पूर्व से निर्धारित है। इसी क्रम में आज दिनांक 18.04.2024 को नामांकन हेतु निर्धारित स्थल निर्वाची पदाधिकारी, 09-अररिया संसदीय क्षेत्र -सह- जिला पदाधिकारी, अररिया, श्रीमती इनायत खान के कार्यालय वेश्म में 08 अभ्यर्थियों द्वारा क्रमश: राष्ट्रीय जनता दल से शाहनवाज, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से श्री मुकेश सिंह, भारतीय मोमिन फ्रंट से मो० इसमाईल एवं निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में अखिलेश कुमार, मुस्ताक आलम, मो० अय्यासउद्दीन, सुनील कुमार सिंह, सुधीर कुमार दास ने नामांकन दाखिल किया है।
वहीं अब तक नामांकन शुल्क की निर्धारित जमानत राशि जमा कर कुल 28 नाम निर्देशन प्रपत्र अभ्यार्थियों द्वारा प्राप्त किया गया है। ज्ञात्वय हो कि नामांकन शुल्क की निर्धारित जमानत राशि जमा कर नाम-निर्देशन प्रपत्र जिला निर्वाचन कार्यालय, अररिया से प्राप्त किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button