अगलगी की घटना से अमदाबाद के ग्रामीण इलाक़े में फैला हसत छाया सन्नाटा एक सप्ताह में सैकड़ों घर जले अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचें कांग्रेस अध्यक्ष

अगलगी की घटना से अमदाबाद के ग्रामीण इलाक़े में फैला हसत छाया सन्नाटा

एक सप्ताह में सैकड़ों घर जले अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचें कांग्रेस अध्यक्ष

जे टी न्यूज़, कटिहार:
पिछले दिनो अगलगी की घटना से पूरा प्रखंड के ग्रामीण इलाक़े में दहसत एवं सन्नाटा छाया हुआ है। पिछले दिनो तीन चार दिनो मे लगभग 300 घरों के जलने का अनुमान है। इस कांड में बाबुल बन्ना गांव पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। जिसमें लगभग 269 घर जला है। इसी तरह कई गांव में अग्नि कांड की घटना घटी है।इसी को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव द्वारा उक्त प्रखंड के सभी अग्निपीडित गावो का दौर कर लोगों से मिलते हुए उन्हे भरोसा दिलाया की जल्द से जल्द आपदा विभाग से मिलने वाली राहत एवं अन्य सामाग्री की आपूर्ति कराई जाएगी।
इस सम्बन्ध में कांग्रेस अध्यक्ष सुनिल कुमार यादव ने कहा कि अमदाबाद अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलने के क्रम में बबलबन्ना गांव पहुंचा जहां 269 घर जला है। वहीं बलुवा में 22 घर, कमरुद्दीन टोला में 07 घर, चिलमानिया में 18 घर , गारद टोला में 06 घरों के अग्निपीडित परिवारों से मिलकर उनकी आप बीती सुनी। और उन्हे हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। बबल बन्ना गांव पुरे का पूरा गांव जल कर राख होना एवं अन्य कई स्थानों पर हुई भीषण अग्नि काण्ड में दर्जनों घर जलना काफी दुखद है। इस प्रकृति आपदा से मै काफी आहत हुआ हुं। चुनाव के आदर्श अचार संहिता के कारण हमारे हाथ भी बंधे है।

इसलिए मै प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता दिलाने का प्रयास करुंगा। जिसके लिए मैने अनुमंडल पदाधिकारी मनिहारी से दूरभाष बात करते हुए यहां की स्थिति को अवगत कराते हुए राहत सामाग्री सामुदायिक किचन चापकाल, मेडिकल कैंप एवं जरूरत के सामान उपलब्ध कराने की मांग किया साथ ही इस सम्बंध में जिला पदाधिकारी को लिखित रूप से आवदेन भी दिया है।
इस मौके पर सैकड़ो अग्नि पीड़ित परिवारों सहित कांग्रेसी नेता निरंजन यादव, अब्दुल मन्नान, मिलन यादव, अब्दुल वहाब, इंतियाजुल, प्रखण्ड अध्यक्ष युधिष्ठिर मण्डल दर्जनों कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button