कोरोना से मुकाबले के लिए सांसद ने दो महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया…। आर. के. राय/ठाकुर वरुण कुमार।

कोरोना से मुकाबले के लिए सांसद ने दो महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया…।

आर. के. राय/ठाकुर वरुण कुमार

पटना::- लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए एक अद्भुत मिसाल पेश की है। चिराग ने अपने दो महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है।

लोजपा अध्यक्ष ने इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि कोरोना संकट के इस दौर में वह अपने दो महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की इच्छा रखते हैं।

चिराग ने कहा है कि देश पूर्णत: कोरोना वायरस के कारण संकट के दौर से गुजर रहा है। पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन की घोषणा की है। हर भारतवासी इस वायरस से लड़ने का प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में मैं अपने दो माह का वेतन प्रधानमंत्री के कोष में देकर एक छोटा सा योगदान करना चाहता हूं।

चिराग इसके पूर्व भी अपने सांसद कोष से कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए अंशदान कर चुके हैं। उनके अपील पर लोजपा के सभी सांसदों ने भी अंशदान किया है और अब उन्होंने दो महीने का वेतन देकर एक मिसाल पेश की है।

चिराग पासवान ने शनिवार को अन्य राज्यों में फंसे बिहारियों के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी फोन पर बातचीत किए हैं। बाद में उनकी बातचीत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से भी हुई है। जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया था।

Related Articles

Back to top button