यूथ आईकॉन मैथिली ठाकुर ने मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक
यूथ आईकॉन मैथिली ठाकुर ने मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक

जे टी न्यूज़, मधुबनी( राजू प्रसाद) : अपने अधिकारों का सम्मान करें, चलो सब मिलकर मतदान करें, चलो मतदान करें’ गीतों के साथ चुनाव आयोग की स्टेट आईकॉन मैथिली ठाकुर ने मधुबनी नगर भवन में उपस्थित सैकड़ों मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता संगीत कार्यक्रम एवं अपील के आयोजन में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत बिहार राज्य स्वीप आईकॉन लोक गायिका मैथिली ठाकुर मधुबनी के टाउन हॉल पहुंची थी। आपको बता दें कि पांचवे चरण मे आगामी 20मई को मधुबनी संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है।मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान मैथिली ठाकुर द्बारा लोगों से अपने घर से निकल कर मतदान के दिन अपना वोट देने की अपील की गई। इस दौरान मैथिली ठाकुर ने लोगों की फरमाइश पर कई गीत प्रस्तुत कर लोगों की खूब तालियां बटोरी। उन्होंने अपनी गीतों के माध्यम से ‘चलो मतदान करें, अपने अधिकारों का सम्मान करें’ गीत के अलावा देशभक्ति ‘गीत दिल दिया है जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए’, ‘कोयल बिन बगिया न सोहे राजा’ ’जहां डाल डाल पर चिड़िया करती हैं बसेरा, यह भारत देश है मेरा’ सहित कई अनेक गीतों की प्रस्तुति कर समां बांधा एवं लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविंद क़ुमार वर्मा ने कहा तमाम मतदाता जाति धर्म का भेदभाव भूलकर और बगैर किसी प्रलोभन के अपना वोट अवश्य करेंगे और जिला प्रशासन द्बारा निर्धारित लक्ष्य मिशन 70को सफल बनानें के लिए अपना योगदान अवश्य देंगें।


