बेरोजगार युवक-युवतियों का जीवन किन कठिनाइयों और मनोस्थिति से गुजर रहा – तेजस्वी यादव
बेरोजगार युवक-युवतियों का जीवन किन कठिनाइयों और मनोस्थिति से गुजर रहा – तेजस्वी यादव

जे टी न्यूज, पटना:
प्रधानमंत्री मोदी जी को साल भर पंचायत से लेकर नगर निगम चुनावों एवं टीवी पर प्रचार से अगर फुर्सत मिले तो उन्हें देश के करोड़ों बेरोजगार युवाओं से औचक एवं नैसर्गिक संवाद (Staged यानि सजा और रचा हुआ नहीं) करना चाहिए।
प्रधानमंत्री जी को तब ज्ञात होगा कि बेरोजगार करोड़ों युवक-युवतियों का जीवन किन कठिनाइयों और मनोस्थिति से गुजर रहा है? जो बेरोजगार है वो कुंवारे है। उनके मंगलसूत्र, खुशियां, अरमान और सपनों को अपनी नीतियों से कौन छिन रहा है?

