बदलते वक्त के साथ खुद को श्रेष्ठतम सिद्ध करने के लिए डिजिटल तकनीक अपनाना जरूरी : प्रदिप्त
बदलते वक्त के साथ खुद को श्रेष्ठतम सिद्ध करने के लिए डिजिटल तकनीक अपनाना जरूरी : प्रदिप्त

जे टी न्यूज, समस्तीपुर:
संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बीरसिंहपुर, नैक में B++ की उत्कृष्ट उपाधि प्राप्त कर गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण व्यवस्था को उत्कृष्टता की तरफ ले जाने हेतु आईक्वेक के द्वारा महाविद्यालय सभागार में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। गुरुवार को टीचर्स ट्रेनिंग इन डिजिटल एरा प्रोस्पेक्टस एन्ड चायलेंजेज विषयक इस सेमिनार के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ प्रदिप्त कुमार मिश्रा ने डिजीटल तकनीक को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि दुनिया बहुत तीव्र गति से बदल रही है। सिर्फ अनुसंधान और संचार, परिवहन आदि ही नहीं शिक्षा जगत में भी इस तकनीक से क्रान्तिकारी बदलाव दिख रहे हैं। आशातीत परिवर्तन के इस दौर में बदलते वक्त के साथ खुद को श्रेष्ठतम सिद्ध करने केलिए प्राध्यापकों और प्रशिक्षुओं को अपने कैरियर में डिजिटल तकनीक अपनाना आवश्यक है। इस केलिए डिजिटल तकनीक का पुर्ण प्रशिक्षण लेना और उसका प्रयोग निरंतर करना चाहिए। वहीं प्रो मुनेश्वर यादव (मिथिला विश्वविद्यालय) ने कहा डिजिटल का प्रयोग अपनी सुविधा के अनुसार नहीं बल्कि उसकी उपयोगिता और आवश्यकतानुसार होना चाहिए।

डिजिटल प्लेटफार्म पर शिक्षा जगत में हो रहे आधुनिक शोध और आधुनिकतम तकनीक एक साथ एक पल से भी कम समय में एक साथ उपलब्ध हो जाते हैं। यह तकनीक उंगली के ईशारे मात्र से या कहें पलक झपकते ही कोसों दूर बैठे को पास ला देता है। जिसका एक उदाहरण पीपीटी के रूप में देखा जा सकता है। वहीं सचिव अविनाश कुमार ने कहा जो हृदय में लक्ष्य लिए बैठे हैं वे सूरज की तपीश को भी ललकारते हैं। मौसम जो भी हो तन-मन से हम गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण कार्य केलिए संकल्पित हैं। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ रोली द्विवेदी के द्वारा किया गया।


