सामूहिक बलात्कार: प्रशासन मौन
सामूहिक बलात्कार: प्रशासन मौन

जे टी न्यूज़ , समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के भोले जयरामपुर गांव में एक नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना होने की सूचना है, गांव के दबंग लोगों ने पंचायती कर मामला को शांत करने का प्रयास किया परंतु कल रात मनचले युवक ने उसके घर से पुन: उठा कर ले गया और फिर सामूहिक बलात्कार किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है प प्रडिता के परिवार ने जब खानपुर थाना में इसकी सूचना देने गए तो थाना प्रभारी ने महिला थाने जाने को कहकर मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया जैसा की जानकारी है उक्त प्रीडिता परिवार ने समस्तीपुर महिला थाना पर कई घंटे से न्याय की गुहार लग रही है समाचार लिखने तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
⇑

