भाकपा-माले की भूख हड़ताल का हुआ असर, 6 लाख गबन मामले में प्राथमिकी दर्ज


कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर।
दस सूत्री मांगो को लेकर मोरसंड पंचायत भवन पर बीते 1 जून को किये गये भूख हड़ताल का असर दिखा। नल जल योजना में 6 लाख गबन के आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गई। पूसा प्रखंड सचिव अमित कुमार ने बताया कि सामाजिक मामलों को ले कर संवेदनशील भाकपा- माले के अथक संघर्ष व आंदोलन की जीत हुई है। जिसको लेकर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है। बता दें कि दस सूत्री मांगो को लेकर मोरसंड पंचायत भवन पर बीते 1 जून को माले कार्यकर्ताओं के द्वारा भूख हड़ताल किया गया था। जिसे तुड़वाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश रौशन ने तत्काल प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया था। कुछ दिन पूर्व बीडीओ ने जांच की थी और आरोप को सही पाया था। अंततः मोरसंड पंचायत में वार्ड संख्या 03 अंतर्गत गली- नली योजना की राशि 6 लाख रूपये गबन करने मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा है कि भ्रष्टाचारी सतर्क हो जाएं। लूट – घोटाला करके वे बच नहीं सकते। उन्होंने बीडीओ से अन्य मांगों को भी शीघ्र पूरा करने की मांग की है।

News edit :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button