आज सासाराम में नवनिर्वाचित सांसद मनोज कुमार का होगा भव्य स्वागत

आज सासाराम में नवनिर्वाचित सांसद मनोज कुमार का होगा भव्य स्वागत

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) सासाराम के नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य मनोज कुमार का मंगलवार को सासाराम में पहली बार आगमन हो रहा है।सासाराम के नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य मनोज कुमार मंगलवार को दिन के बारह बजे सबसे पहले बाबू निशान सिंह, जगजीवन राम, सरदार पटेल, डा अंबेडकर, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण तो करेंगे ही कचहरी स्थित दादा पीर मज़ार पर हाजरी भी देंगे। साथ साथ जगदेव बाबू की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए लगभग एक बजे वह कांग्रेस कार्यालय इंदिरा गांधी आश्रम सासाराम पहुंचेंगे। जहां उनका सम्मान सह अभिनंदन समारोह होगा एवं उस कार्यक्रम के बाद नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य मनोज कुमार संध्या के चार बजे मुहल्ला बारादरी हनुमान गढ़ी निकट स्थित जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि डा जावेद अख्तर के निवास पहुंचेंगे वहां भी सभी से सम्मान लेने के बाद वे सासाराम के सर्किट हाउस में अपने समर्थकों से मिलने के लिए उपस्थित रहेंगे। उनके साथ कार्यक्रम में शामिल रहेंगे नोखा की विधायिका सह पूर्व मंत्री अनिता देवी, डेहरी विधायक फतेह बहादुर, दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल, करगहर विधायक संतोष मिश्रा, सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि डॉ जावेद अख्तर ने प्रेस व्यान जारी कर दी।

Related Articles

Back to top button