आठ दिन बीतने के बाद भी चेनारी थाना की पकड़ से बाहर हैं हत्यारे

हत्यारे केस उठाने को लेकर बार-बार जान मारने की देते हैं धमकी

आठ दिन बीतने के बाद भी चेनारी थाना की पकड़ से बाहर हैं हत्यारे

हत्यारे केस उठाने को लेकर बार-बार जान मारने की देते हैं धमकी

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)जिला रोहतास के चेनारी थाना अंतर्गत उभांव गांव में दो पक्षों की आपसी रंजिश खूनी खेल जमीनी विवाद में एक पक्ष दिनेश तिवारी वगेरह दूसरे पक्ष जितेंद्र तिवारी को गोली मारकर मौत की घाट उतार दिया गया। वही जबकि दूसरा व्यक्ति रंजन तिवारी के पैर में गोली लगी है जिसका फिलहाल इलाज जारी है। पूरे घटना चक्र की मुख्य आरोपी दिनेश तिवारी वगेरह के विरुद्ध चेनारी थाना में मामला दर्ज भी किया गया।लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक चेनारी थाना से आरोपी दिनेश तिवारी के साथ अन्य लोगों को पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर सकी। बदले में आरोपी दिनेश तिवारी की तरफ से परिवार को मोबाइल फोन से धमकी भरा कॉल किया जा रहा है। कहां जा रहा है कि केसे उठा लो नहीं तो …… पीड़ित धमकी भरी कॉल से सदमे में जीवन बिता रहा है। यदि चेनारी थानाध्यक्ष और आला अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक कानूनी कार्रवाई नहीं किया गया तो कुछ भी हो सकता है। यह हम नहीं कह रहे हैं उक्त बयान पीड़ित परिवार के तरफ से दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button