परिचालन बंद होने के बावजूद भी पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने अर्जित किया 559 करोड़ का यात्री आय…।

परिचालन बंद होने के बावजूद भी पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने अर्जित किया 559 करोड़ का यात्री आय…

ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- वित्तीय वर्ष 2019-20 के समाप्ति पर समस्तीपुर मंडल ने 480.20 लाख यात्रियों के परिवहन से यात्री आय के रूप में लगभग 559.34 करोड रुपए अर्जित किए हैं, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 की अपेक्षा 0.83% अधिक है।

इसी प्रकार माल आय के रूप में मंडल को 143.12 करोड़ रुपए प्राप्त हुए जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 17.14% अधिक है।

मंडल ने यह उपलब्धि तब हासिल की है जबकि मंडल में कोरोना वायरस के कारण सभी मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों का परिचालन दिनांक 22.03.2020 से पूरी तरह बंद है।

वित्तीय वर्ष 2019-20 (अप्रैल से मार्च) की अवधि में वाणिज्य विभाग द्वारा अर्जित किये गये आय का विवरण सार्वजनिक कर दिया गया है।

वाणिज्य विभाग ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में निम्नलिखित महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है- 1. दिनांक 6.9.2019 को सांसदों की मंडलीय समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें समस्तीपुर मंडल द्वारा सेवित संसदीय क्षेत्रों के 13 सांसदों एवं तीन सांसद प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

2. दिनांक 17.01.2020 को महाप्रबंधक महोदय द्वारा सहरसा -ओलापुर- समस्तीपुर खंड का वार्षिक निरीक्षण किया गया।


3. इस वित्तीय वर्ष में वैसे छोटे पीआरएस लोकेशनों जहां रविवार को आरक्षण कार्य बंद रहता था वहां रविवार को भी आरक्षण कार्य शुरू करवाया गया।

4. नन फेयर रिवेन्यू के रूप में रक्सौल से नासिक रोड के लिए स्पेशल गाड़ी बुक कर 22.45 लाख अर्जित किए गए।

5. 22 यूनिट ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग लगाए जाने का निर्णय लिया गया।
6. *पार्किंग सुविधा:-* वित्तीय वर्ष में 8 स्टेशनों पर साइकिल स्टैंड, 10 स्टेशनों पर टैक्सी स्टैंड तथा 8 स्टेशनों पर मिक्स्ड पार्किंग ठीका प्रदान किया गया। जिससे प्रथम वर्ष के लाइसेंस फीस के रूप में 123.29 लाख अर्जित हुए।

7. *पे एंड यूज सुविधा:* छह स्टेशनों पर भुगतान आधारित शौचालय का ठीका प्रदान किया गया जिससे प्रथम वर्ष के लाइसेंस फीस के रूप में 7.58 लाख रुपए प्राप्त हुए।
8. *कैटरिंग सुविधा:* ए 1, ए एवं बी श्रेणी के स्टेशनों पर 84 यूनिट खानपान इकाई का ठेका आवंटित किया गया तथा डी एवं ई श्रेणी के स्टेशनों पर 10 केटरिंग स्टॉल का ठेका आवंटित किया गया।
9. *मिल्क स्टाॅल सुविधा:* 22 मिल्क स्टॉल ठीका आवंटित किया गया।
10. *पूछताछ की सुविधा:* 10 स्टेशनों पर पूछताछ काउंटर की व्यवस्था की गई।

11. यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 18 स्टेशनों पर जेटीबीएस 01 स्टेशन पर वाईटीएस ठीका आवंटित किया गया।
12. वाणिज्य विभाग के सभी कर्मचारियों के उम्मीद कार्ड (यूएमआईडी) बनाए गए।

13. तीन स्टेशनों पर हेल्थ एटीएम स्थापित किए गए।
14. मंत्रियों के परिवाद के त्वरित निष्पादन हेतु “रेल मदद” नामक ‌एप शुरू किया गया। इस वित्तीय वर्ष में सभी प्रकार के माध्यम से प्राप्त परिवादों का शत-प्रतिशत निष्पादन किया गया।

इन सभी चीजों की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, समस्तीपुर मंडल सरस्वतीचंद्र ने दिया।

Related Articles

Back to top button