दिल्ली में झमाझम बारिश से सड़कों पर जलभराव यातायात प्रभावित सड़कें पानी से लबालब तो डूबी गाड़ियां
दिल्ली में झमाझम बारिश से सड़कों पर जलभराव यातायात प्रभावित सड़कें पानी से लबालब तो डूबी गाड़ियां

जे टी न्यूज़, दिल्ली : आपको बताते चले की दिल्ली को लोगो को जहा जलन वाली गर्मी से रहत मिली वही दिल्ली में देर रात्रि मुश्लाधर बारिश ने दिल्ली को पानी पानी कर दिया। राजधानी दिल्ली में देर रात और शुक्रवार की अहले सुबह तक हुई बारिश से सड़कों और गलियों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न गई। दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-एक की छत का एक हिस्सा गिर गया जिसे से एक की मौत हो गई। कुछ जगहों पर जमीन धंस गई तो कहीं पर पेड़ गिर पड़े । दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार की सुबह लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन भारी वर्षा ने सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित किया। दफ्तर जाने वाले लोगों को सड़कों पर पानी जमा होने के कारण घंटों तक ट्रैफिक जाम में रहना पड़ा। सड़कों पर जलभराव से यातायात प्रभावित रही महरौली -बदरपुर , पालम , गोविंदपुरी , नेहरू प्लेस , माँ आनँदमई मार्ग, गोविंदपुरी मेट्रो , चिराग दिल्ली , साउथ एक्सटेंशन में सड़को पर गाड़िया रेंगती नज़र आ रही थी।

