एससी,एसटी छात्र और सामान्य वर्ग के छात्राओं का निःशुल्क हो नामांकन:- एआईएसएफ

छात्रों को पैसे वापसी तक जारी रहेगा आंदोलन - अभिषेक

एससी,एसटी छात्र और सामान्य वर्ग के छात्राओं का निःशुल्क हो नामांकन:- एआईएसएफ

छात्रों को पैसे वापसी तक जारी रहेगा आंदोलन – अभिषेक

एससी/एसटी छात्र और छात्राओं का होगा निशुल्क नामांकन: प्राचार्य

जे टी न्यूज, रोसड़ा/समस्तीपुर:- बिहार सरकार के आदेश अनुसार स्नातकोत्तर तक एससी,एसटी छात्र और सामान्य वर्ग के छात्राओं को नामांकन के समय सभी प्रकार के शुल्क नहीं लिए जाने का निर्देश शिक्षा विभाग के संकल्प संख्या 15/ एम1-197-2014-1457 दिनांक 24/07/2015 में वर्णित है।इसके बावजूद यू आर कॉलेज रोसरा में स्नातक सत्र 2024- 25 के नामांकन में पैसे लिए जा रहे हैं इसके विरुद्ध ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन, समस्तीपुर जिला प्रभारी दीपक कुमार धीरज ने कहा कि CWJC संख्या- 815/2020 रंजीत पंडित बनाम राज्य सरकार एवं अन्य में माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा बिहार सरकार की संकल्प की संख्या 1457 दिनांक – 24/07/ 2015 के आलोक में जारी मिथिला विश्वविद्यालय के पत्रांक छा० क०- 49/24 दिनांक- 26/06/24 में स्पष्ट निर्देश है कि अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालय के समान्य पाठ्यक्रमों में नामांकन के समय अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के छात्र एवं सभी कोटि के छात्रों से स्नातकोत्तर स्तर तक सभी प्रकार के शुल्क नहीं लिए जाना है यदि ऐसे छात्र-छात्राओं से शुल्क लेते है।तो न्यायदेश का उल्लंघन माना जाएगा।

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन और छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन के समक्ष इस अवैध उगाही के विरोध में प्रदर्शन किया , जिसका नेतृत्व एआईएसएफ के अध्यक्ष अभिषेक सिंह और छात्र राजद के जिला अध्यक्ष गोविंद कुमार यादव ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईएसएफ जिला सचिव गौरव शर्मा एवं संचालन छात्र राजद के शंभू कुशवाहा ने किया। धरना सभा को संबोधित करते हुए जिला संयुक्त सचिव अभिषेक आनंद ने कहा कि बिहार सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं जो विवि एवं इस क्षेत्र के कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए चलाई जा रही है। उसका अनुपालन नहीं कर रहा है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के स्नातकोत्तर स्तर तक नामांकन के सभी शुल्क माफी योजना का मजाक बनाया जा रहा। कॉलेज प्रशासन द्वारा सामान्य वर्ग के छात्राओं एवं अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के छात्रों से शुल्क वसूल कर सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाया जा रहा है जिसका हम मुखालफत करते है। जब तक कॉलेज प्रशासन छात्रों के लिए पैसे को वापस नहीं करती है आंदोलन जारी रहेगा।


धरना को एआईएसएफ लानामिवि के संयोजक अविनाश कुमार, ने भी संबोधित किया।
इसके बाद स्वयं प्रधानाचार्य प्रोफेसर घनश्याम राय धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनरत छात्र से मिलकर निःशुल्क नामांकन से संबंधित मांग को मान लिया गया और इसके संबंध में महाविद्यालय प्रशासन की ओर से एक पत्र निर्गत कर दिया ।
मौके पर एआईएसएफ और छात्र राजद के, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सत्यम कुमार, राजू यादव,छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष नीतीश कुमार,अर्जुन कुमार शंभू कुमार,
आदि मौजूद रहे।
इस बीच यू आर कॉलेज के प्रधानाचार्य डाॅ घनश्याम राय से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सरकार से पिछले कई वर्षों से माफ किए गए राशि की भरपाई नहीं की है, जिसके कारण छात्रहित के मूलभूत सुविधाओं में कमी हो रही है। सरकार या विश्वविद्यालय से विकास मद में किसी भी तरह की राशि प्राप्त नहीं होती है। फिर भी सरकार और विश्वविद्यालय के निदेशानुसार सभी कोटि के छात्राओं एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों को शून्य/निःशुल्क नामांकन लिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button