सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जांच एवं समीक्षा :-बीडीओ
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जांच एवं समीक्षा :-बीडीओ

जे टी न्यूज़, जयनगर :
जयनगर ग्रामीण क्षेत्र में विकास की योजना में लापरवाही बरतने वालों पर ठोस कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। यह बात प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने प्रखंड के कोरहीया गांव में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जांच एवं समीक्षा के दौरान बताया कि सरकार के द्वारा जनवितरण प्रणाली, नाला, सड़क निर्माण ,पोखर के घाट का निर्माण ,जलनल योजना, लेहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जुड़कर ग्रामीण स्तर पर हर पंचायत को स्वच्छ सुंदर बनाने में जनप्रतिनिधि से लेकर आम लोगों की भागीदारी आवश्यक है। ग्रामीण विकास को लेकर प्रखंड कार्यालय के हर विभाग अपने नियमित समय से चल रहे है। उसके अधिकारी सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनहित योजना का रिपोर्ट साप्ताहिक समीक्षा कर लिया जा रहा है। यदि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की गई तो उसे पर ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पंचायत स्तरीय सभी कर्मचारी, मुखिया, पंचायत समिति ,वार्ड सदस्य,वार्ड पंच सहित ग्रामीण उपस्थित थे।


