भरगामा प्रखंड के नाजिर कार्यालय के छत की फॉल्स सीलिंग गिरी,बड़ा हादसा टला
भरगामा प्रखंड के नाजिर कार्यालय के छत की फॉल्स सीलिंग गिरी,बड़ा हादसा टला
जे टी न्यूज, भरगामा:
अररिया में पुलों के बाद अब सरकारी भवनों की छत गिरने की भी शुरुआत हो गयी है. ताजा घटना अररिया जिले के भरगामा प्रखंड कार्यालय में शनिवार को घटित हुई है. जहां नाजिर कार्यालय के छत की फॉल्स सीलिंग टूटकर जमीन में गिर गयी है. राहत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर के एक बजे के आसपास प्रखंड मुख्यालय के नाजिर कार्यालय की छत की फॉल्स सीलिंग टूटकर जमीन पर आ गिरी. जिस समय ये हादसा हुआ उस समय कर्मियों या लोगों की आवाजाही नहीं हो रही थी,इसलिए एक बड़ी अनहोनी टल गयी. प्रखंड कार्यालय में तैनात नाजिर बबलू कुमार व दुर्गानंद कुमार के मुताबिक दो साल पहले उनके कार्यालय में फॉल्स सीलिंग लगाई गयी थी. बारिश के कारण उसमें नमी आ गयी जिससे उसमें वजन आ गया,नतीजा फॉल्स सीलिंग टूटकर जमीन पर गिर पड़ी. इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. इस संबंध में बीडीओ शशि भूषण सुमन का कहना है कि उनके पदस्थापना से पहले हीं नाजिर कार्यालय में फॉल्स सीलिंग लगाई गयी थी. वही फॉल्स सीलिंग शनिवार को करीब एक बजे दिन में टूटकर जमीन में गिर गयी है. बीडीओ ने बताया कि जैसे हीं इसकी जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर मैंने देखा कि नाजिर कार्यालय के छत की करीब 10 फीट फॉल्स सीलिंग टूटकर जमीन में गिर गयी है. उन्होंने बताया कि मलबे को हटाया जा रहा है और मरम्मत की तैयारी की जा रही है. लेकिन,फॉल्स सीलिंग गिरने की इस घटना के बाद भरगामा प्रखंड प्रशासन पर सवाल खड़ा हो गया है. प्रखंड कार्यालय जैसी जगह जहां हर पल कर्मियों एवं लोगों का आना-जाना लगा रहता है,ऐसी घटना घटित होने के बाद लोगों का कहना है कि फॉल्स सीलिंग लगाने वाले संवेदकों की बड़ी लापरवाही तो है हीं,इसके साथ-साथ प्रखंड प्रशासन की व्यवस्थाओं पर भी बड़ा सवाल है. मालूम हो कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय के छत जर्जर रहने के कारण पदाधिकारी से लेकर कर्मी भी काफी सहमे हुए हैं. जिस कारण शनिवार को नाजिर बबलू कुमार सहित उक्त कार्यालय में तैनात सभी कर्मी बगल के कमरे में बैठकर सरकारी कार्य को निपटाया. हालात यह है कि लोग भी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पहुंच रहे हैं तो मजबूरन टूटी हुई छत के नीचे हीं कार्य करवाने के लिए उन्हें जाना पड़ रहा है जिससे लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ रहता है कि सिर पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के जर्जर भवन का छत टूटकर गिर ना जाए. बता दें कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन दिन प्रतिदिन जर्जर बनती जा रही है,लेकिन जिला प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी इस ओर कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है. जर्जर भवन को लेकर बीडीओ शशि भूषण सुमन से पूछा गया तो उन्होंने साफ लब्जों में कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. जिसको लेकर जिला में होने वाले मीटिंग में जिलाधिकारी से भी कहा गया है,लेकिन अबतक इस ओर सकारात्मक पहल नहीं हो सका है.