राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के आदेश पर दो अधिकारी निलंबित

राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के आदेश पर दो अधिकारी निलंबित

 

जे टी न्यूज, पटना:
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भू एवं राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के निर्देश पर दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है.बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बोधगया के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. विभाग द्वारा निलंबित किए गए अधिकारियों में राजस्व पदाधिकारी सुमित कुमार और अंचल अधिकारी अविनाश कुमार शामिल हैं. यह कार्रवाई भू एवं राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के निर्देश पर की गई है.
*विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए उठाए जा रहे कदम*
मंत्री इस संबंध में मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए हर तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभाग की छवि खराब करने वाले ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आगे भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने वाले अधिकारियों पर इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

 


*अधिकारियों पर थे ये आरोप*
सूत्रों के अनुसार, सुमित कुमार और अविनाश कुमार पर कई आरोप थे, जिनमें भ्रष्टाचार, अनियमितता और लापरवाही शामिल थी. इन आरोपों की जांच के बाद ही उन्हें निलंबित किया गया है

Related Articles

Back to top button