बाढ़ और बिजली की समस्या से लोगों को निजात दिलाना पहली प्राथमिकता – तारिक अनवर

सांसद ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का किया दौरा,बिजली विभाग और स्वास्थ्य केंद्र भी किया निरीक्षण

बाढ़ और बिजली की समस्या से लोगों को निजात दिलाना पहली प्राथमिकता – तारिक अनवर
सांसद ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का किया दौरा,बिजली विभाग और स्वास्थ्य केंद्र भी किया निरीक्षण


जे टी न्यूज़, कटिहार : कटिहार सांसद तारीक अनवर बारसोई पहुंचे। जहां उन्होंने बारसोई के अलग-अलग बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया और हो रहे कटाव का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद तारीक अनवर ने ग्रामीणों से भी मुलाकात किया और उनकी समस्याओं को भी सुना जिसके जल्द समाधान करने का संबंधित पदाधिकारी को आश्वासन दिया। सांसद तारीक अनवर ने क्षेत्र का भ्रमण करने के साथ-साथ बारसोई के अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंच कर स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति का जायजा लिया और जो भी कमी पाई गई मौजूद स्वास्थ्य कर्मी को से दूर करने का निर्देश दिया। सांसद तारिक अनवर ने बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में हो रहे बिजली की समस्या को लेकर भी बिजली विभाग के अधिकारी से मुलाकात करते हुए जल्द से जल्द बिजली की समस्या दूर करने का निर्देश दिया। वहीं जानकारी देते हुए सांसद तारीक अनवर ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता है कि लोगों को बाढ़ और बिजली की समस्या से निजात मिले और अब जब जनता ने सेवा करने का मौका दिया है तो बारसोई अनुमंडल में बाढ़ और कटाव की समस्या को लेकर काफी गंभीर है और इससे कैसे निजात मिले इस पर भी कार्य किया जा रहा है। सांसद तारीक अनवर ने बिहार और केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को बाढ़ और कटाव को लेकर जितना गंभीर होना चाहिए नहीं है जिसका नतीजा है कि हर वर्ष जिले में बाढ़ पूर्व तैयारी का पोल खुल जाता है और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता हैं। उन्होंने कहा कि इस बार हर हाल में लोगों को बाढ़ और कटाव से कैसे राहत मिले और क्षेत्र में बिजली की समस्या और स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे दुरुस्त हो उस पर विशेष रूप से कार्य करना हैं और मजबूती से इन सभी सवालों को सदन में उठाया जाएगा। सांसद तारीक अनवर ने कहा कि वह लगातार जिले के अलग-अलग क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और जनता की जो भी समस्या है उसे गंभीरता से सुनेंगे और उसका समाधान कैसे हो इस पर कार्य करेंगे। इस दौरान संजय सिंह, अवधेश मंडल,शहनवाज खान, आफताब आलम, संजय कुमार सिंह,नगीना यादव,कादिर हुसैन, आफताब ताज सहित बड़ी संख्या स्थानीय जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button