अब बदलेगी पर्यटन स्थलों की तस्वीर पर्यटन स्थलों का होगा मरम्मती और सौंदर्यीकरण
अब बदलेगी पर्यटन स्थलों की तस्वीर पर्यटन स्थलों का होगा मरम्मती और सौंदर्यीकरण
जे टी न्यूज, साहिबगंज(संजय कुमार धीरज) :– उपयुक्त हेमंत सती ने बताया है कि झारखंड भवन निर्माण निगम के द्वारा साहिबगंज जिला अंतर्गत सभी पर्यटन स्थलों का डीपीआर तैयार किया जा रहा है, जिसमें मुख्य रुप से उधवा पक्षी अभ्यारण, सिद्धो-कान्हू पार्क भोगनाडीह, मोती झरना, शिवगादी, सिंगी दलान, कन्हैया स्थान जैसे पर्यटन स्थलों का मास्टर प्लान बनाकर विभाग को भेजा जाएगा। विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान किए जाने के बाद इन पर्यटन स्थलों की मरम्मती एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।
उपायुक्त ने भवन निर्माण विभाग को विशेष निर्देश दिया है की डीपीआर तैयार कर उपायुक्त कार्यालय को जल्द समर्पित करें। उन्होंने बताया कि पर्यटन निदेशालय द्वारा साहिबगंज में क्रूज सर्किल हेतु टीम भेजा गया है। उपयुक्त ने गंगा में वाटर एक्टिविटी के अंतर्गत विभिन्न मोटर बोट, जेटी, सीकर, जैटस्की जैसे वोटों का अधिष्ठापन कराने को भी कहा है।