कोविड19के प्रत विरुद्ध लड़ने के लिए भारत द्वारा नेपाल सरकार को भाइल रेमडेसिभिर उपहार स्वरुप प्रदान
जोगबनी, जेटीन्यूज़
कोविड 19 से बचाव के लिए भारत सरकार के द्वारा नेपाल को भाइल रेमडेसिभिर दवा सहयोग स्वरूप प्रदान किया है । नेपाल के लिए भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने मंगलबार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के बीच दो हजार पीस भाइल रेमडेसिभिर दवा नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञावली को हस्तान्तरण किया है।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी 17 मई को प्यारासिटामोल, हाइड्रोक्लोरोक्विन जैसे अत्यावश्यक दवा, 9 अगस्त को कोविड–19 टेष्ट कीट (आरटी–पीसीआर) व 17 मई को आइसीयू भेन्टिलेटर जैसे स्वास्थ्य सामग्री भी भारत सरकार के द्वारा नेपाल को सहयोग स्वरुप प्रदान किया गया था।
भारतीय राजदूतावास द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि निकटतम मित्र पड़ोसी होने के नाते कोविड–19 के विरुद्ध की लडाई में भारत, नेपाल सरकार व नेपाली जनता के साथ है ।
प्राप्त भाइल रेमडेसिभिर अक्सिजन थेरापी में रहे गम्भीर प्रकृति के मरीजों के लिए प्रभावकारी दवा है । चिकित्सीय अध्ययन के अनुसार इसके प्रयोग से मरीजों को अस्पताल में रहने की अवधि में बीमारी से बाहर आने के लिए उल्लेख्य सहयोग मिलती है ।